सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन
चन्द्रपुर( डभरा):-- दिनांक 26.07.2022 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम वारे जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा, एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री टी. आर. खँुटे सी.बी.एस.सी कोर्स प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डभरा एवं श्री कमलेश कुमार लहरे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डभरा उपस्थित थे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वारे जी के द्वारा सरस्वती माँ के कर कमलों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभापति श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल संचालक श्री मनोज अग्रवाल, श्री किशोर अग्रवाल एवं सुश्री वंशिता अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा जी ने अपने संबोधन में बच्चों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया तथा बच्चों को खुद में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा दी ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों को भी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए अभी से प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के बीच से कक्षा बाहरवीं से हेड बॉय के रूप में भोजकमल चौहान, हेड गर्ल तनु अग्रवाल तथा अन्य छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न पदों में किया गया तथा उनका शपथ ग्रहण कराया गया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री लोचन प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण समारोह के प्रभारी शिक्षक श्री प्रभाकर बुधिया, शिक्षिका सुश्री गायत्री पटेल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपस्थिति में समस्त छात्र-छात्राओं को रेड हाउस, येलो हाउस, ब्लु हाउस एवं ग्रीन हाउस चार वर्गांे में विभाजित किया गया जो कि क्रमशः अग्नि, वायु, जल एवं पृथ्वी के प्रतीक हैं।
अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री सुरेश यादव के द्वारा सभी आये अतिथियों के आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment