ग्राम कुंदरू में साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन
ग्राम कुंदरू में साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन
तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददात - अमजद खान
तिल्दा नेवरा :- साहू समाज किरना परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदरु में साहू समाज हेतु सरपंच महोदय के दुवारा भूमि सुरक्षित किया गया साथ ही सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर उपस्थित साहू सामाज किरना परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री पवन कुमार साहू उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार साहू,एवं पदाधिकारीगण सुरेंद्र कुमार साहू, नाथूराम साहू, सुकालु राम साहू, जीराखन साहू, कुंदरू ग्राम समाज उपस्थित पदाधिकारी रमेश साहू, रामप्यारे साहू, सुरेश साहू, रुखुम साहू, चतुर्भुज साहू मनराखन साहू, नरेन्द्र साहू बीरबल साहू, इतवारी साहू, माधव साहू, कार्तिक साहू पंचायत पदाधिकारी मनोज निषाद, संतोष मानिकपुरी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया साथ ही सामाजिक चर्चा भी की गई |
Comments
Post a Comment