कवर्धा:-चिल्फीघाटी के युवाओं ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता लिया बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है।शिक्षा ,सड़क और स्वास्थ्य में दोनो पार्टियों को सुध नहीं - सुनील केशरवानी

कवर्धा:-चिल्फीघाटी के युवाओं ने जोगी कांग्रेस  की सदस्यता लिया 

बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है।शिक्षा ,सड़क और स्वास्थ्य में दोनो पार्टियों को सुध नहीं -  सुनील केशरवानी


कवर्धा(मनोज बंजारे):--कवर्धा विधानसभा के चिल्फीघाटी रेंगाखार के युवाओं ने जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के नेतृत्व जोगी कांग्रेस में शामिल हुए । युवाओं को पार्टी में शामिल कराते हुए जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाए दिया । जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है ,अब शोषण करने नही देंगे    ।  शिक्षा ,सड़क ,स्वास्थ्य में दोनों पार्टीया कांग्रेस बीजेपी ने सुध नही लिया ,क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है  । हम सब मिलकर क्षेत्रवासियों की समस्या उठाएंगे और अन्याय ,शोषण ,भष्ट्राचार करने वालो के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे । चिल्फी रेंगाखार ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया ने कहा कि जब ऐसे युवा सामने आएंगे तो हमारे क्षेत्र की दिशा दशा को बदलकर रखेंगे । कांग्रेस ,बीजेपी के नेताओ ने अभी तक अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए राजनीति किया है जिसके कारण हमारा क्षेत्र इतना धनाड़य होने के बाद यहां के क्षेत्रवासी गरीब है । चिल्फी युवाओं की टीम के साथ पहुँचे युवा साथी प्रवीण मानिकपुरी ने कहा कि हम लोगो ने शिक्षकों के अभाव में ,स्कूल के अभाव में शिक्षा ग्रहण किया लेकिन जैसी शिक्षा मिलनी थी वैसे नही मिली अब अपने छोटे छोटे भाई बहन की अच्छी शिक्षा के लिए लड़ेंगे ,इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधा बिजली ,पानी ,सड़क ,रोजगार के हक़ के लिए संघर्ष करेंगे । सचिन परते ,संदीप माग्रे,डेविड धारवैया ,मुकेश भासंत,संजय महानंद
,अजय धारवैया,अभय ,नवीन भासंत
,जितेंद्र झरिया ,मोहनीश 
धर्मेंद्र सार्वे ,खुलेश महानद
दुर्गेश कश्यप सहित कई नए सदस्यों ने ग्रहण किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!