राईस किंग खूंटे ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई दिया
राईस किंग खूंटे ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई दिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी का दिल्ली से रायपुर आगमन पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजा विभाग राईस किंग खूंटे ने भव्य स्वागत किया।
राईस किंग ने कहा कि दीपक बैज जी युवा सांसद हैं और छत्तीसगढ़ की बातों को संसद में बखूबी उठाते रहते हैं। इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है और इनकी अगुवाई में कांग्रेस 2023 की विधानसभा चुनाव में बम्फर जीत हासिल कर,जो 75 पार का लक्ष्य है उसे हासिल करके रहेगी।
राईस किंग खूंटे ने आगे कहा कि मोहन मरकाम जी का कार्यकाल काफी सफल रहा,उनके कार्यकाल में नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव तथा विधानसभा के सभी उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। खूंटे ने मोहन मरकाम को उनके मंत्री बनने पर बधाई दिया।
Comments
Post a Comment