नागपुर में आयोजित सत्कार सम्मान समारोह में शामिल हुए राम गिंडलानी
नागपुर में आयोजित सत्कार सम्मान समारोह में शामिल हुए राम गिंडलानी
आज नागपुर में भगत कंवरराम सेवा मंडल नागपुर व सिंधु सभा,नागपुर द्वारा आयोजित सत्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी जी द्वारा सिन्धी समाज के गौरव साईं श्री कंवरराम जी के हर समाज के प्रति किये गए मानवतावादी कार्यों के देखते हुए उनके स्वरूप उनकी बहन दादी ईश्वरी देवी जी का सॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया , नीतिन गडकरी जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा की समाज और राष्ट्र को आगे बढाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान गुरु जनों का रहता है इन्ही के द्वारा हमें सत्य - असत्य की पहचान और अच्छे और परोपकार के कार्यो को करने की प्रेरणा मिलती है , गिंडलानी जी ने भी अपने उद्द्बोधन के द्वारा मानवतावादी कार्यो को आगे बढाने के बातों पर जोर दिया और सम्मानता और भाई - चारे की भावना के साथ प्रेम और व्यवहार बनाकर एक दूसरे की मदद करते रहना की बात कही । राम गिंडलानी द्वारा साईं श्री संत कंवरराम जी के भारत देश के लिए किए गए अच्छे कार्यो को देखते हुए उन्हें पदम् विभूषण से नवाजे जाने की मांग केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी जी के माध्यम से केंद्र सरकार से किया गया ।
Comments
Post a Comment