मणिपुर हिंसा रोकने में राज्य व केंद्र नाकाम: पप्पू अली



मणिपुर हिंसा रोकने में राज्य व केंद्र नाकाम: पप्पू अली
तिल्दा नेवरा: -पिछले ढाई महीने से मणिपुर प्रदेश में जारी हिंसा पर बयान जारी करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा कि मणिपुर जल रहा है। राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार यहां शांति बहाली करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे है। सैकड़ो लोगों की हत्याएं अब तक हो चुकी है। महिलाओं को सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्वस्त्र घूमाने के वीडियो ने झकझोर कर रख दिया है। यहां महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं। ऐसी घटनाए हो रही है जिससे पूरे देश को शर्मसार होना पड़ रहा है। इसे रोकने यहां की राज्य व केंद्र की सरकार अब तक नाकाम साबित हुई है। पप्पू अली ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा के लिए देश की बेटियों की सुरक्षा सिर्फ नारे तक ही सिमित रह गई है। मणिपुर में महिला राज्यपाल होने के बाद भी यहां महिलाओं को न तो सुरक्षा मिल पा रही और न ही न्याय। देश के पीएम नरेंद्र मोदी सांसद परिसर पर तो मणिपुर हिंसा पर बोल रहे है पर सदन के भीतर अपनी जवाबदेही पर चुप्पी बनाए हुए है। मणिपुर हिंसा रोकने में नाकाम यहां की प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर यहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उन्होंने की है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!