कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में एक दिवसीय साइंस सेमिनार एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन,,
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में एक दिवसीय साइंस सेमिनार एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन।
कवर्धा(मनोज बंजारे):--आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइंस सेमीनार एवम्
जी 20 प्रोजेक्ट पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने उदबोधन में विज्ञान विषय के सेमिनार हेतु विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने विषय पर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा जी 20 के थीम वसुधैव कुटुंबकम् पर अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ती जांगड़े द्वारा साइंस सेमिनार के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी रहे , उन्होंने विद्यार्थियो की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा आज के विषय पर सीखकर आगे बढ़ने की बात कही। तत्पश्चात डॉ ऋचा मिश्रा द्वरा स्रोत वक्ता का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में श्रोत वक्ता के रूप में डॉ एम एल सतनामी एसोसिएट प्रोफेसर पंडित रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी, रायपुर उपस्थित रहे।। उन्होंने फन विथ केमिस्ट्री एंड इट्स एप्लीकेशन विषय पर डिमॉन्सट्रेशन सहित व्याख्यान दिए ,तथा विद्यार्थियों को साइंस के स्कोप बताए। तत्पश्चात मनोविज्ञान की सहायक प्राध्यापक कविता कन्नौजे द्वारा जी 20पर व्याख्यान दिया गया ,उन्होंने जी 20का उद्देश्य,एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य, सम्मेलन का वेन्यू, कॉलेज के 20 गतिविधियों की जानकारी दी ।
मंच संचालन डॉ सुनीता जाखड़ एवम खेलन प्रसाद माहूले ने किया ।एवम् धन्यवाद ज्ञापन नरेन्द्र कुलमित्रा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर, दीपक कुमार देवांगन, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, , डॉ सीमा मंडावी, डॉ राकेश चंदेल,जय मेहरा, संतोष डहरिया, सहित अधिकारी कर्मचारीगण,एवं बीएससी एवम् एमएससी, 20टीम,एनएसएस, एनसीसी, रेड क्रॉस,रेड रिबन टीम तथा अधिक संख्या में छात्र छात्राएं ,उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment