आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साहू समाज ने किया पौधा रोपण,,
आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साहू समाज ने किया पौधा रोपण
तिल्दा नेवरा :- भारत की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत के अमृत महोत्सव के तहत साहू समाज लखना परिक्षेत्र व ग्रामीण साहू समाज सड्ढू के द्वारा स्कूल व सामाजिक भवन में ग्यारह फल व छाया दार पौधा का रोपण किया गया और उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अभियान के तहत लखना परिक्षेत्र में 1100 सो पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि -पोषण साहू जी (अध्यक्ष तहसील संघ तिल्दा)
अध्यक्षता - श्री बेनी राम साहू ( अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज संघ सड्ढू)
अतिविशिष्ट अतिथि-
श्री गिरेंद्र साहू(उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा)
विशिष्ट अतिथि -
श्री संतोष साहू (अध्यक्ष लखना परिक्षेत्र)
श्री भरत साहू, (अध्यक्ष मंदिर समिति सोमनाथ)
श्री मुकेश कुमार साहू (उपाध्यक्ष लखना परिक्षेत्र)
श्री बलदाऊ साहू (कोषाध्यक्ष लखना परिक्षेत्र)
श्री तखतराम साहू (सचिव लखना परिक्षेत्र)
श्री रंजीत साहू जी ( सह सचिव लखना परिक्षेत्र),
श्री रुपकुमार साहू जी (युवा अध्यक्ष लखना परीक्षेत्र) तखत राम साहू, जगन्नाथ साहू, उर्वशी साहू,किशोर साहू, सोनम साहू, परमेश्वर साहू, युगल किशोर साहू, तिलक साहू
सहित भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment