कवर्धा पी.जी. कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कवर्धा पी.जी. कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कवर्धा(मनोज बंजारे):-अग्रणी महाविद्यालय कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी0एस0चौहान ने की। कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी जी रहें तथा अतिथिगण जनभागीदारी के समस्त सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में झण्डा रोहण, राष्ट्रगान, राजगीत, पूजा अर्चना, के पश्चात प्राचार्य महोदय, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को एन.सी.सी. के द्वारा सलामी दी गई सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा एवं संकाय के विद्यार्थियों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विधाओं की क्रमवार प्रस्तुति देश भक्ति की थीम पर विद्यार्थियों द्वारा की गई। तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में जनभागीदारी सदस्य वाल्मिकी वर्मा द्वारा देश भक्ति संदेश पर गीत सुनाया गया। अतिथि शितेश कुमार चन्द्रवंशी ने नवयुवकों की राश्ट्र निर्माण में भागीदारी पर अपने उद्बोधन दियें। मुख्य अतिथि मोहित माहेश्वरी जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक परिवार की तरह मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव की खुशियॉ मना रहे है, हमें शहीदों की शहादत को नही भुलना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस.चौहान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय परिवार को एवं छात्र/छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभभकामनाए प्रेषित करते हुए भारत की संस्कृति को सहेजने पर अपनी उद्बोधन दिये। प्रतियोगिता में रंगोली में प्रथम स्थान छात्र जीयन लाल एवं द्वितीय स्थान पूजा वर्मा एवं ज्योति ग्रुप ने प्राप्त किया, भाशण में प्रज्ञा चंन्द्राकर प्रथम तथा दुर्गेश चन्द्राकर द्वितीय स्थान पर रहें, गीत प्रतियोगिता में छात्र लालाराम प्रथम एवं छात्रा माधुरी झारिया द्वितीय रही। इसी प्रकार कविता विधा में छात्र अनुराग केशरी प्रथम तथा लोकेश्वर साहू द्वितीय स्थान पर रहें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दीपक कुमार देवांगन, डॉ. दीप्ति टिकरिहा, मुकेश कुमार कामले, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, संतोष कुमार साहू, कविता कन्नौजे, डॉ. सुनीता जाखड़, डॉ. सीमा मण्डावी, आकाक्षां वर्मा, भानू प्रताप सिंह, मनसुख लाल वर्मा, संतोष डहरिया, डॉ. राकेश चंदेल, श्जय कुमार मेहरा, कृष्णा बंजारे, खेलन प्रसाद माहुले, रवि गढ़ेवाल, सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment