क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा,,
क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा
सारंगढ़:-- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा क़ोसीर मंडल का कामकाजी बैठक ग्राम उलखर में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में पूर्व के कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया।
उक्त बैठक को सर्वप्रथम ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए है जिसका परिपालन मतदान केंद्र तक किया जाना आवश्यक है।
बैठक को सम्बोधित करते भाजपा प्रदेश मंत्री युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने कहा की चुनाव बूथ में लड़ा जाता है बूथ मे जीता जाता है, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ लग जाना है, क़ोसीर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला महामंत्री अजय गोपाल ने कहा की पार्टी के निर्देशानुसर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आए है तथा क़ोसीर मंडल द्वारा लगातार सभी कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ हिस्सा लिया है, उक्त बैठक को नंदनी वर्मा, भारत भूषण जोल्हे ने भी सम्बोधित किया तथा बैठक का संचालन महामंत्री शिवम चंद्रा के द्वारा किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती देवकुमारी लहरे, हरिशंकर निराला, गुरुचरण सुमन, महासिंग चंद्रा, लकेश्वरी चंद्रा, उमेश विश्वकर्मा, डोरीलाल चंद्रा सहित मंडल के पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, अजा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अजजा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment