कवर्धा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत किया गया सायकल,,खिल उठे छात्राओ के चेहरे
कवर्धा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत किया गया सायकल। खिल उठे छात्राओ के चेहरे।
कवर्धा(मनोज बंजारे) :--प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग सभी स्कूलों में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले छात्राओं को सायकल वितरण किया जाता है। ताकि नवीन प्रवेश विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन करने की साधन संबंधित किसी तरह की परेशान का सामना करना ना पड़े।इसी योजना के तहत कबीरधाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में साइकिल वितरण किया गया। नए सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। साथ ही साथ 9 वी एवम 10वी की छात्र छात्राओं को कॉपी भी वितरित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किए। इसके साथ ही 77 वी 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के परिपेक्ष्य में संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्य संदीप चंद्रवंशी,मूलचंद चंद्रवंशी,सुंदर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, सेवक राम यादव
ग्राम पंचायत खरहट्टा के उपसरपंच प्रतिनिधि कृष्णा साहू पालक सदस्य ,प्रकाश सोनले, भिक्खु चंद्रवंशी,राजाराम चंद्रवंशी डोंगरिया नानू यादव प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संकुल समन्वयक संतोष चंद्रवंशी, पूर्व माद्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक कुमार चंद्रवंशी
हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने कार्यक्रम का संचालन एवम आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment