चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम.
चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम.
चंद्रपुर :--- चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी - चंद्रपुर जो की गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास के माध्यम से संचालित है। सक्ती जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नुपुर राशि पन्ना जी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता हेतु आज दिनांक 26 08.2023 को "चंद्रहासिनी विद्यापीठ" मे स्विप के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में शक्ति के ए.डी.एम / एस डी. एम. सुश्री दिव्या अग्रवाल जी, डभरा तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर जी, तहसील चंद्रपुर के प्रभारी तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु जी, डभरा नायब तहसीलदार आशीष पटेल, चंद्रपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आनंद राय जी एवं चंद्रपुर थाना प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह जी साथ ही पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, कोटवारीन सह स्कूल के संचालक श्री पूनम चंद अग्रवाल जी एवं संचालक श्री अजीत पाण्डेय भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत ए.डी.एम दिव्या जी के कर कमलों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, तथा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। दिव्या जी पहले सारी कक्षाओं में जाकर बच्चों से मिली और उनके द्वारा निर्मित गतिविधियों को देखकर उनके कार्यों को बहुत सराही, 8, 9, 10वी के छात्र- छात्राओं द्वारा बोर्ड की सजावट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की जो की मतदान जागरूकता को दर्शा रहा था। तत्पश्चात 8,9,10 वी की छात्राओं द्वारा बनाए गए मनमोहक रंगोलियों को देखकर बच्चों को बधाई दी, छोटे बच्चों द्वारा तैयार किया गया राखी और थाली सजावट को भी बहुत सराहा गया जो की पूरी तरह से मतदान जागरूकता पर आधारित था। एस क्रम मे गिफ्ट पैकिंग, रंगोली, बोर्ड डेकोरेशन, राखी मेकिंग जैसी गतिविधियां कराई गयी। एवं आह्वान किया गया की जो एस बार प्रथम मतदान करने वाले है एवं वे सभी मताधिकार का प्रयोग करने वाले है वे लोकतान्त्रिक व्यवस्था के इस क्रम मे अपना मत दान कर अपनी सहभागिता दर्ज कराये।
कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी उन्नति गायकवाड़ एवं कक्षा पांचवी की छात्रा कनक मिश्रा के द्वारा मतदान जागरूकता पर भाषण प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत चंद्रहासिनी विद्यापीठ के संगीत शिक्षक भावेश यादव द्वारा एक सुंदर गीत की प्रस्तुति दी गई और साथ ही नायब तहसीलदार आशीष पटेल जी द्वारा भी मतदान को प्रेरित करने वाला स्व रचित गीत गाया गया। बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता से संबंधित एक नाटक का मंचन भी किया गया। उसके उपरांत सुश्री दिव्या अग्रवाल जिला शक्ति के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए मतदान जागरूकता 'स्विप' के तहत 'शपथ' ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में चंद्रहासिनी विद्यापीठ के संचालक श्री अजीत पाण्डेय जी द्वारा बच्चो को मतदान जागरूकता से संबंधित बाते बताई गई साथ ही प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के सभी स्टॉफ एवं बच्चो के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती हेमा विश्वास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment