कवर्धा:-कबीरधाम पुलिस के डायल 112 के त्वरित कार्यवाही ने बालिका की बचाई जान।
कवर्धा:-कबीरधाम पुलिस के डायल 112 के त्वरित कार्यवाही ने बालिका की बचाई जान।।
कवर्धा(मनोज बंजारे):--कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा डायल 112 के प्रभारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी असहाय आमजन की हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही C4 रायपुर से प्राप्त होने वाले इवेंट को सही समय पर पूर्ण कर घायल एवं अन्य जरूरतमंदों की उचित मदद करने तथा संबंधित थाने को उक्त घटना की जानकारी प्रदान करने आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-13.09.2023 को कबीरधाम जिले के डायल 112 ERV पैंथर 02 लोहारा को C 4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ। कि कबीरधाम जिले के चौकी बाजार चारभाठा क्षेत्र में स्थित एक गाँव में निवासरत कॉलर द्वारा बताया गया है, कि मेरी बेटी के द्वारा अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली है। जिससे उसकी तबीयत/ स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है तथा उसे अस्पताल तक ले जाने हेतु साधन का अभाव है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पैंथर 2 लोहारा डायल 112 टीम के द्वारा बिना विलंब किए कॉलर से संपर्क कर बताये गये ग्राम में जाकर उक्त बालिका के परिजनों के साथ erv वहांन में बैठकर अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। डायल 112 पैंथर 2 के टीम के आरक्षक 150 संदीप पनागर, चालक मुकेश राजपूत द्वारा सही समय पर जरूरतमंद की मदद कर जान बचाने में अपना अहम योगदान दिया गया है। जिसके लिए परिवारजन एवं ग्राम वासियों के द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कबीरधाम पुलिस के डायल 112 के कार्यों कि सराहना की गई।
Comments
Post a Comment