कवर्धा:-20 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित हजारों कार्यकता करेंगे रेंगाखार जंगल तहसील कार्यालय का घेरावशिक्षा, स्वस्थ , सड़क सहित 20 मुद्दों पर राज्यपाल के नाम सौपेगी ज्ञापन
कवर्धा:-20 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित हजारों कार्यकता करेंगे रेंगाखार जंगल तहसील कार्यालय का घेराव
शिक्षा, स्वस्थ , सड़क सहित 20 मुद्दों पर राज्यपाल के नाम सौपेगी ज्ञापन
कवर्धा(मनोज बंजारे) :--जोगी कांग्रेस कवर्धा विधानसभा के द्वारा 20 सूत्रीय विषय को लेकर तहसील कार्यालय घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि कवर्धा विधानसभा के रेंगाखार जंगल मे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।बीजेपी ने 15 साल राज किया लेकिन रेंगाखार के जंगल ,खनिज को सिर्फ लूटने का काम किया है, ठीक ऐसे ही कांग्रेस के 5 वर्षों में हाल है पूरी लूट मची हुई है । रेंगाखार से चिल्फी सड़क आज से 23 वर्ष पहले स्वर्गीय अजित जोगी जी ने बनाया था, तब से वही रोड है आज उसका हाल बुरा है। क्षेत्रवासियों के मांग के बाद भी सड़क नही बनाया गया । स्वास्थ्य ,शिक्षा का हाल बुरा है ,जंगल प्रतिदिन कटे जा रहे है। लकड़ी की तस्करी कांग्रेसी गिरोह द्वारा किया जा रहा है । ऐसे ही 20 सूत्रीय क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे है, जिन्हें क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अमित जोगी जी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा । अमित जोगी जी रेंगाखार जंगल मे कांग्रेस और बीजेपी की लूट ,वादाखिलाफी को लेकर शेर की तरह दहाड़ेंगे । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने रेंगाखार क्षेत्रवासियों और जोगी कांग्रेस के समस्त विंग के कार्यकर्ताओं से रेंगाखार में शामिल होने की अपील किया है ।
प्रमुख मांगेः-
1.वन ग्राम सुतिया, अड़वार, नगवाही, सुपखार, तरमा, बेंदा,थुहापानी, को राजस्व ग्राम शीघ्र बनाया जाए।
2.रेंगाखार मुख्यालय को विकासखण्ड बनाया जाए।
3.समनापुर से चिल्फी सड़क निर्माण शीघ्र कराया जाए।
4.रेंगाखार से सहसपुर लोहारा सड़क विस्तार किया जाए।
5.गोपीखार, खमरहा, में बांध का निर्माण कर नहर विस्तार किया जाए।
6.बहेराखार बांध से नहर विस्तार रेंगाखार क्षेत्र में किया जाए।
7.वनअधिकार पट्टा दिया जाए।
8.रेंगाखार मुख्यालय है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाए, और यहां चिकित्सा सहित स्टाफ की पद खाली है उसमें शीघ्र भर्ती किया जाए, यहां 60 कि.मी. दूर पी.एम. के लिये जाना पड़ता है। यहां इसकी व्यवस्था किया जाए।
9.कांगे्रेस सरकार के घोषणा के बाद भी यहां आत्मानंद इंग्लिश मिडियम प्रांरभ नही हुआ है। शीघ्र इंग्लिश मीडीयम स्कूल प्रारंभ किया जाए।
10.चिल्फी रेंगाखार के मीडील, प्राथमिक स्कूल मे एकल शिक्षक है वहां शीघ्र शिक्षक की व्यवस्था किया जायें जैसे मोतिमपुर, छितपुरी कला, निवासपुर, डोंगरिया, बरेण्डा, तेंदूटोला, पंडरीपानी, सुपखार, कन्हारी, बरेंडा, शंभुपीपर, अंजन, भेलवाटोला मीडील, बोक्करखार मीडील, चिल्फी, लोहारटोला, बम्हनी।
11.रेंगाखार पूर्ण तहसील का दर्जा होने के बाद भी तहसीलानुसार कार्य शुरू नही हुआ है ,तहसीलदार का निवास रेंगाखार में हो और पूरे दिन यही सेवा देवे।
12.रेंगाखार के मुख्य सड़क किनारे बाजार के नजदीक स्कूल के सामने शराब दुकान चालु है जिसे शीघ्र हटाया जावें।
13.रेंगाखार में महाविद्यालय प्रारंभ किया जावें।
14.कीमती इमारती लकड़ी की तस्करी अवैध कटाई लगातार रंेगाखार क्षेत्रा मे प्रारंभ है, जिस पर रोक लगाई जाए, वन क्षेत्र में गुणवत्ताहीन रपटा, पुल, तालाब, सड़क निर्माण किया गया है, जिसकी जांच कर कार्यवाही किया जाए।
15.रोल से रेंगााखार जोड़ने वाली सड़क मे जमुनिया नदी में पुल का निर्माण किया जाए ताकि बरसात के दिनो में क्षेत्रावासीयों में आवागमन बाधित न हों।
16.मुड़वाही के वार्ड क्रमांक 10 में पोषण धुर्वे के घर तक सड़क निर्माण किया जावे ।
17.नल जल के तहत टंकी निर्माण एंव घर घर पानी पहुचाने के लिए पाइप विस्तार किया जा रहा है, जो गुणवत्ताहीन है, तथा समय सीमा मे बना नही है, जहां टंकी बन गया है, वहां पानी नही मिल रहा है, जिसकी जांच कर पी.एच.ई.विभाग के ठेकेदार एंव अधिकारीयों पर कार्यवाही किया जाए।
18.रेंगाखार तहसील क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था ठप है बिजली बिल बढ़े हुए दे रहे है ,अघोषित कटौती कर देते है ,घर का बिजली काट देते है अतः बिजली की समस्या दूर किया जाए ।
19.खारा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जावें।
20.कोयलारझोरी से चंडी मंदिर पहुंच मार्ग सड़क निर्माण किया जाए।
Comments
Post a Comment