कवर्धा:--पीजी कॉलेज हिंदी विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस कार्यक्रम

कवर्धा:--पीजी कॉलेज हिंदी विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस कार्यक्रम
कवर्धा(मनोज बंजारे):--पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तथा विषय वक्ता के रूप में के रूप में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार नीरज मनजीत तथा कवि एवं शिक्षक बृजकिशोर पांडे उपस्थित रहे। नीरज मनजीत ने वैश्विक परिदृश्य में हिंदी के महत्व विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। बृज किशोर पांडे ने हिंदी की सरलता, सहजता तथा उसकी वैज्ञानिकता पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महाविद्यालय जन भागीदारी के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने हिंदी को भावनात्मक जनप्रिय भाषा बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने किया उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मातृभाषा के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार कुलमित्र ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया श्रीवास्तव तथा द्वितीय स्थान रोशन चंद्रवंशी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि धुर्वे तथा द्वितीय स्थान इंद्रजीत साहू ने एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोकेश्वर साहू तथा द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से शीतला पटेल एवं अंजलि हठीले ने प्राप्त किया। हिंदी दिवस के अवसर पर ही विभागीय हिंदी परिषद का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष जास्मीन कुरैशी को सचिव डोमन धुर्वे को तथा सहसचिव प्रिया श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा श्री नरेंद्र कुमार कुलमित्र के पहले कविता संग्रह "बंद तालों की बात" का विमोचन किया । नरेंद्र कुलमित्र ने संग्रह से अपनी एक कविता हिंदी के वारिस का वाचन किया। पहले कविता संग्रह के अवसर पर नरेंद्र कुलमित्र को अतिथियों तथा महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन रवि यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ऋचा मिश्रा, प्रो. कविता कन्नौजे, प्रो.आकांक्षा वर्मा, कौशिक साहू एम ए हिंदी के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!