चंद्रपुर में इस बार कौन ??... किसके सिर पर सजेगा ताज...
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कौन ??... किसके सिर पर सजेगा ताज...
डभरा-चंद्रपुर :- जैसे-जैसे चुनाव के तारीख नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक सर गर्मी तेज होती नजर आ रही है पिछली बार की तरह इस बार भी चंद्रपुर विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, इस बार चंद्रपुर विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा किसके सर पर ताज सजेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि अभी तक कांग्रेस या बसपा पार्टी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है ,,,वही भाजपा ने अपना प्रत्यासी संयोगिता सिह जूदेव कॊ घोषित कर दिया है ,, बाकी पार्टी के प्रत्याशी का चेहरा स्पष्ट हो पाया। वैसे राजनीतिक जानकारों एवं सूत्रों की माने तो कांग्रेस से वर्तमान विधायक रामकुमार यादव कॊ मान के चल रहे है वहीं भाजपा से संयोगिता सिंह जूदेव का नाम तय हो चुका है। क्योंकि दोनों ने ही बीते दिनों विशाल जनसभा का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। जिसमें रामकुमार यादव ने बीते दिन डभरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विशाल भीड सभा का आयोजन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर संयोगिता सिंह जुदेव ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मालखरौदा में करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
एक नजर कांग्रेस एवं भाजपा के बीते 5 साल के गतिविधियों पर
आपको बता दें कि 5 साल के कार्यकाल में रामकुमार यादव ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया और विकास कार्यों की एक लंबी चौड़ी सौगात दी विकास कार्यों के साथ-साथ जनसंपर्क लगातार क्षेत्र वासियों से जुड़े रहना उनके दुख सुख समेत हर जगह पर अपनी उपस्थिति देना यही वजह है कि रामकुमार यादव को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद करते हैं खासतौर से गरीब तबके लोगों के वे पसंदीदा जनप्रतिनिधियों में से एक है । तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव भी विपक्ष में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है बीते 5 साल में संयोगिता सिंह जूदेव ने कई आंदोलन किये बीते 5 साल तक लगातार चुनाव हारने के बाद भी वे जनसंपर्क करती रही यूं कहे तो चंद्रपुर में रामकुमार यादव के बाद लगातार जो सक्रिय रही तो वह संयोगिता सिंह जुदेव का अगर नाम आए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । अगर बाकी नेताओं की अगर बात की जाए तो बीते विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के बाद से जमीनी स्तर से वह गायब ही हो गए थे हालांकि अभी वर्तमान में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखकर बैनर पोस्टर एवं दीवारों पर उनके नाम और तस्वीर तो देखी जा सकती है लेकिन धरातल पर और जनता के बीच उनका कोई वजूद नहीं है कहीं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि जनता ने कोरोना काल जैसी महान विपदा देखी है । और जो विपदा के समय जो जनप्रतिनिधि खड़े नहीं हुए उन जनप्रतिनिधियों के लिए जनता क्या सोचती हैं इस बात का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
कांग्रेस भाजपा के बाद तीसरा कौन
आपको बता दें कि बीते कई पंचवर्षीय में कांग्रेस भाजपा के बाद अगर इस विधानसभा क्षेत्र में कोई अन्य पार्टी जो टक्कर दे तो वह है बसपा बसपा के यहां पर एक निश्चित वोट बैंक है जो कि केवल व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि पार्टी विशेष होता है बीते कई पंचवर्षीय में बसपा ने अपनी जबरदस्त दमदारी पेश की है अगर बसपा सही प्रत्याशी को अगर चुनावी मैदान पर उतरे तो पिछली बार की तरह इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय होगा । वही पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा भी इस बार चुनावी मैदान में दमदारी के साथ वह कई अन्य मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी चंद्रपुर में सही प्रत्याशी की तलाश में है।
रामकुमार यादव संयोगिता सिंह जुदेव के बाद तीसरा कौन
प्रबल दावेदार कांग्रेस से रामकुमार यादव भाजपा से संयोगिता सिंह जूदेव के बाद अगर अन्य नाम की बात की जाए तो एक लंबी चौड़ी लिस्ट होगी लेकिन बड़े चेहरे की बात की जाए तो कांग्रेस से यनिता यशवंत चंद्रा , दुर्गेश जायसवाल , बीते दिन गीतांजलि पटेल ने भी जोगी कांग्रेस छोड़ कांग्रेस घर वापसी कर कर ली है जिस पर सियासी भूचाल आ गया है तो वही दूसरी और संयोगिता सिंह जूदेव के बाद चंद्रपुर विधानसभा के लिए रुपा सिह देव जो चन्द्रपुर राजपरिवार की बहु है उनका भी
सामने आ रहा था। हालांकि जनता किसके सर पर ताज सजायेगी और जनता किसे जिताएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
Comments
Post a Comment