कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ,,
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ।
कवर्धा(मनोज बंजारे):---आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10अक्टूबर के उपलक्ष्य में मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन परिसर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम् श्रोत वक्ता कबीरधाम जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनों को मानसिक बीमारी ,उसके कारण ,बचाव, काउंसलिंग ,हेल्थी लाइफ स्टाइल ,एवम मानसिक स्वास्थ्य के यूनिवर्सल राइट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा छात्र छात्राएं जो की पढ़ाई लिखाई एवम छोटी छोटी बातों का तनाव ले लेते हैं और बाद में वह गम्भीर मानसिक बीमारी बन जाती है इससे बचें एवम माता पिता ,फ्रेंड्स से एक दूसरे से बात करके सलाह लेकर मन की बातों को कहे ताकि वह अवसाद का रूप न लें । कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष कविता कन्नाौजे ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के इतिहास, एवम डब्लू एच ओ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ,उन्होंने अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए कम्युनिटी कोलेबोरेशन एवम इंटीग्रेशन की बात कही । मनोविज्ञान विभाग के छात्र शुभम नामदेव एवम छात्रा संतोषी यादव द्वारा विषय संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मनोविज्ञान एवम रासेयो के अन्नपूर्णा एवम साथी छात्राओं द्वारा मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्ति की नई आशाओं के साथ जीवन की शुरुआत को थीम डांस के माध्यम से दिखाया गया ।कार्यक्रम पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों एवं स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापन विभाग के अतिथि व्याख्याता पंचराम साहू ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,अधिकारी,कर्मचारीगण, तथा एवम अधिक संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment