चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत कलाकारों को प्रोत्साहन राशि शीघ्र वितरण की जाय - संगीतज्ञ श्याम चन्द्रा

चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत कलाकारों को प्रोत्साहन राशि शीघ्र वितरण की जाय - संगीतज्ञ श्याम चन्द्रा 
सक्ती जिले के पंजीकृत विभिन्न मानस मण्डलियों को आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है।

सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी बाबत् आवेदन प्रस्तुत - श्याम चन्द्रा!
सक्ती:-- छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय मानस गायन सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम निश्चित ही सराहनीय कार्य रहा है। जिसके लिए प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत से मानस मण्डलियों का चिन्हारी पोर्टल में निःशुल्क पंजीयन कराया जाना और फिर कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पांच- पांच हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भुगतान किए जाने हेतु जारी किया जाना यह बहुत ही प्रसंशनीय कार्य रहा है, किन्तु शासन द्वारा जारी की गई प्रोत्साहन राशि चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत सक्ती जिले के विभिन्न कला मण्डलियों तक नहीं पहुंच पाना बहुत ही दुःख की बात है। इस विषय में गलती कहां-कहां पर हुई है यह कुछ भूलवश हुई है या लोभवश हुई है यह सच में जांच का विषय है।
इस विषय में श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक व अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा दिनांक 06/ 10/ 2023 को जिला प्रशासन से सक्ती जिला के संबंधित कला मण्डलियों को कलाकार प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिलवाए जाने की मांग की गई है। आशा है कि उक्त प्रोत्साहन राशि संबंधित कलाकारों को शीघ्र मिलने की संभावना है
इस संबंध में एक और आवेदन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी बाबत् प्रस्तुत किया गया है कि जिसका विषय नीचे लिखे अनुसार है -

1- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सक्ती जिले के कितने मानस मण्डलियों का पंजीयन किया गया है?

2- जिले के कितने मानस मण्डलियों को संबंधित राशि भुगतान की गई है?

3- जिले में उक्त संबंधित कुल कितनी राशि भुगतान की गई है?

4- जिले के कितने और कौन- कौन मानस मण्डलियों को उक्त संबंधित राशि भुगतान किया जाना शेष है?

5- जिले के पंजीकृत मानस मण्डलियों को उक्त संबंधित प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किए जाने का क्या कारण हो सकता है?

उक्त संबंध में मानस मण्डलियों की सूची सहित नियमानुसार जानकारी प्रदाय किए जाने की मांग की गई है।
अब आशा व विश्वास है कि इस प्रकार से मांग किए जाने के बाद शासन द्वारा जारी की गई उक्त प्रोत्साहन राशि को जहां-जहां पर भी रोकी गई है उसे शीघ्र भुगतान कर दी जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!