कवर्धा। कीड़ायुक्त पानी पीने मजबूर नगर पंचायत बोडला वासी।लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़। अधिकारी मौन
कवर्धा:- कीड़ायुक्त पानी पीने मजबूर नगर पंचायत बोडला वार्डवासी,, सूचना के बावजूद अधिकारी मौन। बड़े हादसे का इंतजार।
कवर्धा(मनोज बंजारे):--आपको बता दे कि बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड न 09 में नल से कीड़ा युक्त पानी आने से वार्डवासियों में प्रशासन के ख़िलाफ़ काफी आक्रोश है वार्ड के लोगों ने बताया कि लगातार नल में कीड़ा युक्त पानी आ रहा है,जिसकी सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों को दिया जा चुका है। फिर भी अभी किसी प्रकार कोई संज्ञान नही लिया है और वही दूषित पानी पीने से 15 दिन पूर्व लगभग 20 से 25 लोगों तबियत बिगड़ गया था सभी को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।किंतु दिन ब दिन लोगो की तबियत बिगड़ी जा रही है।। फिर से वार्ड में कीड़ा युक्त पाने आने से वार्ड वासियों के मन में डर बैठ गया है। मिडिया ने नगर पंचायत बोड़ला के CMO से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि जिस वार्ड में दूषित पानी आ रहा था वहाँ पाइप को बंद करा दिया गया और एक बार चेक करती हूँ बोला गया।
Comments
Post a Comment