मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भजन मेला हेतु रामनामी समाज ने दिया निमंत्रणशिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में मिले मुख्यमंत्री से, सामाजिक गुरूओं व कार्यकर्ताओं के साथ बडे नेताओं को दिया न्यौता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भजन मेला हेतु रामनामी समाज ने दिया निमंत्रण
शिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में मिले मुख्यमंत्री से, सामाजिक गुरूओं व कार्यकर्ताओं के साथ बडे नेताओं को दिया न्यौता
जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़:-- दिनांक 20 दिसम्बर को भाजपा नेत्री व सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही शिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में रामनामी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आगामी 21 जनवरी को लेन्ध्रा में होने वाले भजन मेले में शामिल होने हेतु निमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता शिवकुमारी के साथ रहे तो वहीं रामनामी समाज के गुरू भी मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने पहुचे। समाज के गुरुओं को देखकर मुख्यमंत्री ने उनसे आर्शीवाद भी लिया।

उल्लेखनीय है कि आगामी 21,22,23 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत लेन्द्रा में भजन मेला का आयोजन किया जाना है जहां पर बड़ी तादाद में अंचल की भारी भीड़ उमडती है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण के दौरान दो दर्जन से अधिक सारंगढ़ से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, धरमलाल कौशिक, भाजपा से संगठन महामंत्री पवन साय को भी ससम्मान मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिसे सभी के द्वारा आदर
पुर्वक स्वीकार किया गया। आने वाले 21 जनवरी को मुख्यमंत्री महोदय के सारंगढ़ आने की प्रबल संभावना बलवतो है। सारंगढ़ से गए हुए रामनामी समाज के गुरुओं का उप मुख्यमंत्री : विजय शर्मा, अरूण साव ने भी आर्शीवाद लिया और मेले में आने की बात कही।

मेले में निमंत्रण के विषय में संयगढ़ विधायक और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत ओपी चौधरी से भी मिलने का प्रयास किया गया किन्तु व निजी कार्यों की वजह से बिलासपुर चले गए थे जिस पर उनसे शिवकुमारी चौहान ने फोन पर बात की और निमंत्रण दिया जिसे रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि 21 तारिख को में मेले में शामिल होने आउंगा। सारंगढ़ से गए हुए भाजपा नेताओं ने माजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को भी उक्त कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया सारंगढ़ से जाने वाले कार्यकर्ताओं में शिवकुमारी चौहान के साथ मुख्य तौर पर भाजपा नेता और सारंगढ़ के पार्षद मयुरेश केशरवानी, श्रीमती देव कुमारी लहरे, युवा मोर्चा से राजा गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा, डोरी लाल चन्द्रा, बुद्धेश्वर, ग्राम पंचायत लेन्या से सरपंच शति संतोष
टंडन समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मेला में करेंगे भव्य स्वागत- हरिनाथ खूंटे 

भाजपा नेता अनुसूचीत मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूंटे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आगामी 21 जनवरी को भजन मेले में माननीय मुख्यमंत्री विष्णदेव साय जी व उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी, विजय शर्मा जी, ओपी चौधरी जी, संगठन महामंत्री पवन साय जी समेत सभी नेताओं का सारंगढ़ में भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। हरिनाथ खूंटे ने कहा कि माननीय विष्णुदेव साय जी जब रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं तो पहले भी भजन मेला में शिरकत कर चुके हैं और मेले की महत्ता से भली भांति परिचित है। लाखों की भीड़ में सम्पन्न होने वाले इस मेले में आगामी 21 जनवरी को लेन्था ग्रामवासियों और सारंगढ़ वासियों के द्वारा मुख्यमंत्री जी समेत सभी का शानदार स्वागत सत्कार किया जावेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे के द्वारा कहा गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!