कवर्धा:-पी.जी महाविद्यालय के साईंस क्लब द्वारा आयोजित बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बनाई रोचक सामग्रियाँ,,
कवर्धा:-पी.जी महाविद्यालय के साईंस क्लब द्वारा आयोजित बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बनाई रोचक सामग्रियाँ
कवर्धा :- कबीरधाम जिले के एक मात्र अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पी.जी. कॉलेज कवर्धा के साइंस क्लब द्वारा 05 दिसम्बर 2023 ‘‘बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट’’ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध आकर्षक सामग्रियों का निर्माण किया गया। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में असित कुमार, डॉ.बिरेन्द्र कुमार, डॉ.आर.एस.टण्डन (शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा) तथा भोला राम घृतलहरे (शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया) उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में प्रथम स्थान राहुल चन्द्रवंशी, द्वितीय स्थान अर्पिता गुप्ता व तृतीय स्थान दीप राज नायक को प्राप्त हुआ।
प्राचार्य महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन साईंस क्लब प्रभारी डॉ.़ऋचा मिश्रा एवं सचिव, डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ.अनिल कुमार शर्मा, सह सचिव डॉ.सुनीता जाखड़, कोषाध्यक्ष डॉ.सीमा मण्डावी, सदस्य संतोष डहरिया, जय मेहरा सहित दीपक कुमार देवांगन, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, कविता कन्नौजे, क्रीडाधिकारी के.पी.माहुले, ओंकारनाथ कुर्रे (प्रयोगशाला तकनीशियन) सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment