संत माता जयंती भुरसुदा मे धुमधाधाम पूर्वक मनाया
संत माता जयंती भुरसुदा मे धुमधाधाम पूर्वक मनाया
तिल्दा नेवरा :- नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज के लोगों द्वारा आज रविवार 7 जनवरी 2024 को संत मांता राजिम जयंती धुमधाम व हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम भुरसुदा के साहू समाज के महिलाओं एवं युवाओं द्वारा संत माता राजिम की छाया चित्र मे माल्यार्पण कर विधिव्रत पुर्जा अर्चना कर श्री फल का चढ़ावा किया गया। तत्पश्चात माता राजिम की आरती की गई। पुजा अर्चना के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत परसदा के उपसरपंच अमर नाथ साहू, डॉ टाप सिंग साहू , एवंम समाज के महिलाओं बच्चो एवं युवाओं की उपस्थिति रही।
गांव गांव में आज राविवार को साहू समाज के लोगों द्वारा माता राजिम जयंती उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment