कवर्धा में महाविद्यालय के को आर्डिनेटर सेल (सी कास्ट) द्वारा आयोजित एवं छ.ग. काउंसिल आफ साईंस एण्ड टेक्नोलाजी रायपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।
कवर्धा में महाविद्यालय के को आर्डिनेटर सेल (सी कास्ट) द्वारा आयोजित एवं छ.ग. काउंसिल आफ साईंस एण्ड टेक्नोलाजी रायपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।
कवर्धा( मनोज बंजारे):--17 जनवरी 2023 को अटल बिहारी वाचपेयी प्रेक्षा गृह में रिसेंट ट्रेन्स इन एप्लाइड साईंस न्युअर एप्रोचेस फार हयून वेलफेयर विषय पर हुआ। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि राजनांदगाव लोक सभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डेय जी तथा विषिष्ठ अतिथि डॉ. एच.सी. नंदा डीन संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र कवर्धा रहे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. बी.एस. चौहान सर की अध्यक्षता एवं संरक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती क ेचल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कोआडिनेटर सेल की संयोजक डॉ. ऋचा मिश्रा ने सेमिनार के संदर्भ एवं उददेष्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये। डॉ. बी.एस. चौहान प्राचार्य महोदय ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोत वक्ताओं का स्वागत उद्बोधन देते हुए छात्र/छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय के नये आयामों के संदर्भ में प्रेरणा स्त्रोत जानकारी देते हुए आषीर्वचन प्रदान किये। मंच संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल शर्मा एवं डॉ. सुनिता जाखड़ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने विज्ञान के मुलभूत आधारषिला एवं वर्तमान में वैज्ञानिक युग के पद्धितियों का उदाहरण देते हुए बड़े ही रोचक ढंग से छात्र/छात्राओं को जानकारी प्रदान किये। सी-कास्ट रायपुर के डारेक्टर जनरल एस.एस. बजाज एवं अखिलेष त्रिपाठी वैज्ञानिक डी. के दिषानिर्देष में यह कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। यह एक दिवसीय सेमिनार 02 तकनीकी सत्रों में आयोजित हुई जिसमें बाह्य तथा आंतरिक स्त्रोत वक्ताओं तथा विषय विषेषज्ञों द्वारा अनुप्रयुक्त विज्ञान पर आधारित शोध सम्बंधी रोचक एवं महत्तवपूर्ण जानकारी साझा किया गया। चंद्रप्रकाष चन्द्रवंषी, शहर मण्डल अध्यक्ष द्वारा सेमिनार के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया।
प्रथम तकनिकी सत्र में प्रथम स्रोत वक्ता डॉ. तिरथ प्रसाद साहू, असिस्टेंट प्रोफ्रेसर एन.आई.टी. रायपुर ने नैवबायस क्लासिफिकेषन विषय पर छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी बताते हुए प्राबेबिलिटी के सिद्धांत पर प्रकाष डाला गया। उन्होनें बताया कि नये बायस एक मषीन लर्निंग एल्बोरिथम है जो क्लासिफिकेषन कार्यो पर आधारित है। इसका उपयोग टेक्सट क्लासिफिकेषन,
स्पैम डिडेक्सन और प्रौबिलिटी संबंधी वाणिज्यिक समस्यों के समाधान के लिए किया जाता है। द्वितीय स्रोत वक्ता डॉ. कमलेष कुमार शुक्ला प्रोफेसर बायोटेक्नोलाजी पं. रविशंकर शुक्ल विष्वविद्यालय रायपुर ने मानव कल्याण के लिए अनुप्रयुक्त विज्ञान में नये दृष्टिकोण वह संभावनाओं को परिलक्षित करते हुए शोध प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान किये। द्वितीय तकनीकी सत्र में तृतीय स्रोत वक्ता डॉ. रविषंकर नाग वैज्ञानिक संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र कवर्धा ने जैविक खेती की उपयोगिता एवं संभावनाओं को व्यक्त करते हुए पर्यवरणीय लाभ व उनको प्रभाव के बारे में बताया। उन्होने कहा कि पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ दोनो की सुरक्षा के लिए आग्रेनिक पद्धति पर वर्तमान परिदृष्य में कार्य करना और उनसे संबंधित शोध संबधी संभावनाओंको लागु करना हित कर रहेगा। चतुर्थ स्रोत वक्ता डॉ. बी.बी. त्रिपाटी वरिष्ठ वैज्ञानिक केन्द्रीय विज्ञान केन्द्र कवर्धा ने संस्टेनेबल ऐग्रीकल्चर नेचुरल फारमिंग विषय पर प्रकाष डाला। इस सेमिनार के माध्यम से समस्त छात्र/छात्राएॅ लाभान्वित होते हुए किसी नये युक्ति तथा पद्धति के डेवलप करने में सक्षम होंगे। तथा साथ ही साथ महाविद्यालय के स्टाफ को भी इस कार्यक्रम के जरिये नवाचार करने में बहुत ही सुलभता मिलेगी। उक्त सेमिनार में जन प्रतिनिधिगण दिनेष चन्द्रवंषी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री अजय सिंह ठाकुर, सासंद प्रतिनिधि कवर्धा, नरेष साहू सांसद प्रतिनिधि, मुकेष सेन, उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा शहर, सहित अन्य उपस्थित रहें। महाविद्यालय के डॉ. दीप्ति जांगड़े, दीपक कुमार देवांगन, संतोष कुमार देवांगन, श्री जय मेहरा, संतोष साहू, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, कविता कन्नौजे, वैभव गुप्ता, श्री विरेन्द्र शर्मा, संजय खान, रिंकी गुप्ता, हेमंत शर्मा, अजय दिवाकर, तिलक सोनवाने, विक्रय चन्द्रवंषी, धनेष्वरी राजपूत, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। इस सेमिनार में एडवाइजरी कमेटी के संदस्यगण असीत कुमार मिश्रा, शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा, डॉ. बिरेन्द्र कुमार जांगड़े, शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा तथा डॉ. संजय श्रीवास, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पिपरिया रहे। महाविद्यालय के समस्त संकायो के लगभग 243 छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर इस सेमिनार में उपस्थित होकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में नरेन्द्र कुमार कुलमित्र द्वारा समस्त अतिथितियों, स्रोत वक्ताओं तथा छात्र/छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस संगोष्ठी से महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएॅ लाभान्वित हुए।
Comments
Post a Comment