अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी कार्यपालन अभियंता श्री sukla साहब के मार्गदर्शन में सघन बकाया बिजली बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन

अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी कार्यपालन अभियंता श्री sukla साहब के मार्गदर्शन में सघन बकाया बिजली बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन हेतु
डभरा चन्द्रपुर:-- दिनांक 27/01/ 2024 को चंद्रपुर वितरण केंद्र अंतर्गत संभाग स्तरीय सघन विद्युत विच्छेदन कार्यवाही अंतर्गत बकाया राशि वसूली एवं लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 64 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कुल 13,75,234/- रुपए बकाया थे जिनका लाइन काटा गया एवं 30 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 3,50,617/- रुपए बकाया बिजली बिल तत्काल जमा  किया गया उक्त कार्यवाही में डभरा उप संभाग के सहायक यंत्री श्री एच एस राठौर,कनिष्ठ यंत्री सर्व श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी(अड़भार),  जी. पी. सिदार(माल़ खरौदा),श्री धनसाय मनहर (हसौद),अभिषेक तिवारी (डभरा), राजेंद्र कुमार सिदार (चंद्रपुर) एवम लाइन कर्मचारियों   का विशेष योगदान रहा!*

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!