देवरी के 78 साल प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार में मदद करेगा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ,,हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग...अधिवक्ता चितरंजय पटेल

देवरी के 78 साल प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार में मदद करेगा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार 
हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग...अधिवक्ता चितरंजय पटेल
हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए हिंदू उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग है और इस कार्य को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती बखूबी अंजाम दे रही है यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने वनांचल ग्राम देवरी के श्री शिव शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार पूजन के बाद उपस्थित लोगों के समक्ष कहते हुए बताया कि सक्ती नगर के प्रतिष्ठित परिवार दीपक आत्मज मनीराम अग्रवाल के पूर्वज जोतराम चंद्रभान के द्वारा विक्रम संवत 2001ईसवी सन 1945 में वनांचल ग्राम देवरी में श्री शिव शंकर मंदिर की स्थापना की गई थी जो कालांतर में समुचित देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ चुकी है!
 जिसे लेकर दीपक अग्रवाल के मन में पितरों की प्रेरणा से मंदिर के जीर्णोद्धार की इच्छा जागृत हुई जो श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सहयोग से आज फलीभूत होने जा रहा है ।
आज इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव के साथ कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, सोनू देवांगन, देवरी पूर्व सरपंच करम सिंह, पुरषोत्तम गबेल आदि की गरिमामय उपस्थिति में पूजन व श्रीफल तोड़कर  जीर्णोद्धार कार्य का शुभारभ किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम देवरी में अवस्थित 78 साल प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर  ग्रामवासियों में उत्सुकता बनी हुई थी फलस्वरूप आज ग्रामवासियों में खुशी का वातावरण दिखाई दिया और सबके सहयोग से भव्य शिव शंकर मंदिर निर्माण की आस बंधी है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!