नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर अपने कार्यों का विधिवत लिया दायित्व
नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर अपने कार्यों का विधिवत लिया दायित्व
सक्ती :-- सक्ती जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने आज पहले दिन सुबह की पहली किरण के साथ जिला मुख्यालय से निकलकर चंद्रपुर तहसील में विराजित माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर उन्हें मिले जिले के दायित्व निर्वहन के पहले दिन का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टर कार्यालय कक्ष में पूर्व कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय जेठा में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो जिले में दूसरे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए है। श्री तोपनो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन का पदभार संभाल रहे थे।
उल्लेखनीय है की नगर पंचायत चंद्रपुर में कोतरी नाला से महानदी पुल तक लगभग 1.80 किलो मीटर की सड़क गौरव पथ हेतु स्वीकृत है। जिसके निर्माण कार्य के लिए खदानों से निकलने वाली भारी वाहनों एवं कंपनियों से निकलने वाले भारी वाहन क्रमशः हायवा , ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गौरवपथ निर्माण के दौरान सुविधा व सुरक्षा को लेकर रायगढ़ मार्ग पर मार्ग परिवर्तित कर चंद्रपुर मे भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जिसका आज कलेक्टर ने चंद्रपुर तहसील के लात नाला तिराहा जाकर एवं निर्माणाधीन गौरवपथ सड़क का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने उक्त निर्माण कार्य एवं परिवर्तित मार्ग की जानकारी लेते हुवे संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, खजांची श्री अवनीश नामदेव, अनुविभागीय अधिकारी डभरा श्री रूपेंद्र पटेल, डभरा तहसीलदार श्री रवि राठौर, सक्ती तहसीलदार श्री मनमोहन प्रताप, चंद्रपुर प्रभारी तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री मरकाम , जनपद पंचायत चंद्रपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रामसजीवन सोनवानी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment