पुलिस चौकी फगुरम मे क्षेत्र के कोटवारो की बैठक ली गई,,!
पुलिस चौकी फगुरम मे क्षेत्र के कोटवारो की बैठक ली गई,,!
डभरा:--सक्ती जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में पदस्थ होने के बाद से लगातार जिले मे अवैद्य जुआ, सट्टा, शराब एवं अन्य अवैद्य गतिविधियो को रोकने के लिये, थाना एवं चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है ! तथा थाना /चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्रो मे हर संभव सार्थक पहल करने हेतु कहा जा रहा है ! श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा अंजली गुप्ता से मार्गदर्शन प्राप्त कर ,चौकी फगुरम के नवपदस्थ प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा के द्वारा चलित थाना लगाकर, पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात मित्र बनाकर ,चौकी क्षेत्र के पुलिसिंग मे कसावट लाया जा रहा है ! दिनांक 02.03.2024 को चौकी क्षेत्र के समस्त कोटवारो को चौकी तलब कर उनकी बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हे उनके ग्रामो मे अवैद्य जुआ, सट्टा, शराब तथा गांव मे आने वाले अज्ञात बाहरी व्यक्ति, फर्जी साधु, झाड फुंक करने वाले, फेरी लगाने वाले गहने चमकाने वाले लोगो से सावधान रहने हेतु, मुनादी करने हेतु निर्देशित किया गया है ! चौकी क्षेत्र के समस्त कोटवारो के द्वारा पुलिस को हर संभव सहयोग करने, एवं अपने ग्रामो के संबंध मे हर सुचना को पुलिस तक पहुंचाने की बात कही गई है।
Comments
Post a Comment