पुलिस चौकी फगुरग क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही ग्राम सपीया का कुख्यात शराब कोचिया जेल दाखिल



पुलिस चौकी फगुरग क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
                                                       ग्राम सपीया का कुख्यात शराब कोचिया जेल दाखिल 
डभरा:--श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अकिता शर्मा, के द्वाराअपनी पदस्थापना दिनांक से ही  जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध शराब पर लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन में चौकी फगुरम प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा के द्वारा लगातार अवैद्य शराब एवम शराब कोचियो के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी कम मे आज दिनाक 14.03.2024 को स उ नि श्रवण चौहान को सुबह सुबह भोर के समय जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम सपिया निवासी नीरज कुमार टण्डन पिता लीला राम टण्डन  अपने बिना नंबर के मोटर सायकल सूपर splendar में बड़ी मात्रा में बीक्री हेतु कच्ची महुवा शराब परिवहन कर रहा है।सूचना के बारे में SDOP चन्द्रपुर डभरा अंजलि गुप्ता मैडम को अवगत कराकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर , सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी नीरज टण्डन अपने मोटर सायकल सुपर स्प्लेन्दर में एक कपड़े के थैले के अंदर ,10 लीटर क्षमता वाली तीन प्लास्टिक जरिकेन में लगभग 30 लीटर कच्ची महुवा शराब परिवहन करते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लगभग 30 लीटर कच्ची महुवा शराब एवम एक नग बिना नंबर की मोटर सायकल जुमला कीमती 23000/- रुपये को जब्त कर  अपराध क्रमांक 103/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि श्रवण चौहान ,लाला राम खुटे, आरक्षक परमेश्वर मिरी, रोशन चंद्रा,कामता मार्चे का योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!