Posts

Showing posts from April, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की चुनावी सभा कोसीर में आज 26 अप्रैल को करेंगे संबोधित चुनावी आमसभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे दीपक बैज व चंदन यादव,उमेश पटेल

Image
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की चुनावी सभा कोसीर में आज 26 अप्रैल को करेंगे संबोधित    चुनावी आमसभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे दीपक बैज व चंदन यादव,उमेश पटेल  जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! कोसीर(सारंगढ़):-- लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण की चुनाव प्रचार प्रसार थमने के बाद तृतीय चरण के लिए देश के प्रमुख पार्टियों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है बात रायगढ़ लोकसभा की करें तो इस बार कांग्रेस ने राज परिवार की बेटी श्रीमती डॉक्टर मेनका देवी सिंह को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर स्थानीय प्रत्याशी को मौका दिया है तो वही भाजपा पार्टी ने राधेश्याम राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया है कभी सारंगढ़ लोकसभा हुआ करता था जहां से बड़े-बड़े दिग्गज अपनी नेता अपनी किस्मत आजमाते थे लेकिन परिसीमन में सारंगढ़ लोकसभा विलोपित होने के बाद रायगढ़ लोकसभा अस्तित्व में आया तब से सारंगढ़ क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अब तक जीत दर्ज नहीं की है इस बार कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय सारंगढ़ निवासी को उम्मीदवार घोषित किया है जिससे चुनाव रोचक हो गया है दोनों प्रमुख पार्टियों लगात...

विधायक उत्तरी जांगड़े का बरमकेला क्षेत्र में सघन जंसपर्क डॉ मेनका के लिए मांगे वोट,,

Image
विधायक उत्तरी जांगड़े  का बरमकेला क्षेत्र में सघन जंसपर्क डॉ मेनका के लिए मांगे वोट,,! जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! सारंगढ़:-- लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे ही दोनों दल के नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए ऐड़ी चोटी जोर लगा रहे हैं। भाजपा एक तरफ मोदी की गारंटी को लेकर जनताओं के बीच पहुँच रहे हैं तो कांग्रेस 5 गारंटी को लेकर गांव पहुंच रहे है।तत्कालीन सरकार के किये  हुए कार्यो को जनता के सामने गिना रहे हैं। और कांग्रेस सत्ता में आते ही हर महिला को साल में एक लाख रुपये देने की वादा कर रहे हैं। सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने मंगलवार को बरमकेल क्षेत्र के ग्राम बुंदेली,बेंगची, तौसीर,बिलाईगढ़,हटापाली,करपी ,पड़कीडीपा ,करनपाली कलगाटार,कपरतुंगा,बारादावन,कांटगपाली,बघनपुर,लिंजीर,चांटीपाली, में संघन जनसंपर्क कर जनताओं को  किये गए विकास को याद दिलाते हुए रायगढ लोकसभा के कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह के लिए समर्थन व वोट मांगे और उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे पहले पानी ,बिजली,स्कूल,सड़क, स्वास्थ्य स...

कवर्धा:--आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ बैठक।

Image
कवर्धा:--आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ बैठक।     कवर्धा( मनोज बंजारे):-- डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दिनॉंक 26/04/2024 को लोकसभा निर्वाचन को पूर्ण रूप से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने व निर्वाचन भय मुक्त वातावरण स्वतंत्र, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किए जाने के लिए बाहर से आये हुए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में  विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने उपस्थित अन्य अधिकारियों को जिला कबीरधाम की भौगोलिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे माओवादी गतिविधियों एवं चल रहे नक्सल अभियान के संबंध में अवगत कराया गया तथा उक्त क्षेत्र में ऐरिया डामिनेशन तथा वल्नरेबल क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण, मतदान केन्द्रों में लगने वाले सुरक्षा बल के प्रशिक्षण व संवेदनशील मतदा...

सारंगढ़ बरमकेला क्षेत्र मे प्याऊ घर हो रहे गायब, भीषण गर्मी ने लोगो कि बढ़ा दी परेशानी..,जिम्मेदार पेयजल व्यवस्था कि कर रही अनदेखी...!

Image
सारंगढ़ बरमकेला क्षेत्र मे प्याऊ घर हो रहे गायब, भीषण गर्मी ने लोगो कि बढ़ा दी परेशानी.. जिम्मेदार पेयजल व्यवस्था कि कर रही अनदेखी... जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,  सारंगढ़ :-- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे ग्रीष्म ऋतु की दस्तक के साथ ही तापमान में अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है अप्रेल माह के दूसरे सप्ताह में प्रचंड गर्मी से हालत लगातार बिगड़ रहे हैं और लोग स्कार्फ और टोपी व चश्मा का सहारा ले रहे हैं दिन में आसमान से सूरज जहां आग के गोले बरसा रहा है, वही रात को भी लोगों को गर्मी और उमस से हलकान होना पड़ रहा है। वर्तमान माह में पारा करीब 40 डिग्री सेल्सियस होने से दोपहर में सड़कें जहां सुनी नजर आ रही है   व्यापार भी प्रभावित हो रहा है लोग ठंडा लस्सी, शीतल पदार्थ का स्तेमाल करते नजर आ रहे हैँ सारंगढ़ क्षेत्र के बरमकेला अंचल मे प्याऊ घर गायब होते नजर आ रही है,  बतादे कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहर के अलग-अलग इलाकों में राहगीरों और लोगों की प्यास बुझाने प्याऊ घरों का संचालन होता था पर इस वर्ष शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से प्याऊ घर गायब ...

चेहरा देखकर पत्रकारों को लगाया गया कांग्रेस प्रत्यासी ने तलक,,! आज भी राज परिवार मे राजा रानी का रवैया नही बदला,,!

Image
चेहरा देखकर पत्रकारों को लगाया गया कांग्रेस प्रत्यासी ने तलक,,!  स्थानीय प्रत्याशी होने के बावजूद सारंगढ़ क्षेत्र में क्यों पिछड़ते नज़र आ रही कांग्रेस? पढ़िए.. जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़:-- आजादी के बाद देश में राजे-रजवाड़ों का दौर भले ही खत्म हो गया हो, राज करने और माननीय बने रहने की इच्छा खत्म नहीं हुई। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर राजपरिवार कांग्रेस से ही जुड़े रहे, छत्तीसगढ़ में हुए, विगत विधानसभा चुनाव में बीजेपी 5 सालों बाद फिर से सत्ता में लौटी है। लेकिन राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार ऐसा हुआ, जब नई विधानसभा में राजपरिवार का कोई सदस्य नहीं रहेगा। राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले सारे नेता चुनाव हार गए हैं। वहीं कई ऐसे भी प्रत्याशी रहे जो विरासत में मिली राजनीति को इस चुनाव में आगे नहीं बढ़ा पाए, और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे माहौल मे जब देश के साथ छत्तीसगढ़ में मोदी का तूफ़ानी माहौल चल रहा है उसी दरमियान रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजपरिवार से ताल्लुख रखने वाली ,डॉक्टर मेनका सिंह को टिकट देकर कांग्रेस आलाकामान एक तरह से भाकपा को इस...

साहू संघ के द्वारा समाज की अराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर प्रदेश से ले कर पूरे गांव-गांव में सुबह 10 बजे से महाआरती व प्रसादी वितरण समारोह संपन्न ,,!

Image
साहू संघ के द्वारा समाज की अराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर प्रदेश से ले कर पूरे गांव-गांव में सुबह 10 बजे से महाआरती व प्रसादी वितरण समारोह संपन्न  संवाददाता - अमजद खान  तिल्दा नेवरा: -- प्रत्येक वर्षानुसार आज 5 अप्रैल 2024 को प्रदेश साहू संघ के द्वारा समाज की अराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती प्रदेश से ले कर पूरे गांव-गांव में सुबह 10 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण करने का आवाहन किया गया था। जिसमे तिल्दा तहसील के अंतर्गत नेवरा इकाई में साहू छात्रावास प्रांगण में स्थित मंदिर में मां कर्मा की प्रतिमा में फूल माला चढ़ाकर, चंदन तिलक लगाकर समाज लोगो द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा की महाआरती करने के पश्चात् खिचड़ी व मिठाई का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इसी प्रकार तिल्दा तहसील के सरारीडीह, रायखेड़ा, बुडेरा, लखना, किरना इन परिक्षेत्रों के सभी गांव गांव में भी महाआरती के कार्यक्रम को 10 बजे संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, त्रिलोचन साहू, भुनेश्वरी साहू, ममता साहू, नरेंद्र साहू, मोहन साहू, किशोर साहू, डोमार साहू, डॉ ए...

रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत से हितग्राही परेशान ,गैस एजेंसी का लगा रहे चक्कर !------------स्टांक की कमी के चलते गैस एजेंसी बेबस ,-

Image
रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत से हितग्राही परेशान ,गैस एजेंसी का लगा रहे चक्कर ! ------------ स्टांक की कमी के चलते गैस एजेंसी बेबस ,  संवाददाता - अमजद खान  तिल्दा-नेवरा:- रसोई गैस सिलेंडर स्टांक की कमी के चलते हितग्राही खासा परेशान नजर आ रहे हैं ‌‌,वे गैस, एजेंसी के चक्कर काटने को मजबूर हैं । संबंधित विभाग भी इस मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं ‌। जिसके चलते हितग्राहियों के अलावा गैस एजेंसी भी बेबस नजर आ रहे हैं ।  छत्तीसगढ़ के राजधानी जिला रायपुर के तिल्दा-नेवरा में संचालित भारत गैस एजेंसी, गैस सिलेंडर की स्टांक की कमी से जुझ रहा है । माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस सिलेंडर आबंटन करने से आपूर्ति प्रभावित हुआ था । हितग्राहीयो को समय पर गैस सिलेंडर की डीलवरी नहीं हो पा रहा है , जिसके चलते हितग्राही गैस एजेंसी के चक्कर काटने को मजबुर है। इस मामले पर गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि जहां तक हो सके हम हितग्राहियों को समय पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने का प्रयास करते हैं लेकिन स्टांक की कमी होने से हमें भी हाथ खड़ा करने को विवश ...

अवैध रूप से शराब तस्करी करते आरोपी सुरेश बंजारे गिरफ्तार,,,

Image
  अवैध रूप से शराब तस्करी करते आरोपी सुरेश बंजारे गिरफ्तार    संवाददाता - अमजद खान  दिनांक 01.04.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की टीम द्वारा तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सासाहोली  स्थित  सुखी होटल के पास *आरोपी सुरेश बंजारे पिता बोधराम बंजारे उम्र 34 वर्ष सा.  वार्ड क्र2 नेवधा थाना हतबंध जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 50 पौवा कुल 09 बल्क लीटर देशी शराब कीमती 6000/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दानेवरा में अपराध क्रमांक 189/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव,,!

Image
केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव,,! तिल्दा नेवरा से अमजद खान की रिपोर्ट,,! बलौदा बाजार....... ..केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव विगत दिनों स्व. अनंत राम बरछिहा भवन नरदहा में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान एवम स्वागत किया गया l इसी कड़ी में बलौदा बाजार लटुवा निवासी श्री के के वर्मा केंद्रीय सांस्कृतिक प्रभारी को भी सामाजिक समरसता,समाज में एकरूपता,सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवा राम वर्मा ने उत्कृष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया l इस दौरान सम्मान उपरांत के के वर्मा ने बहुत भावुक होते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक गरीब किसान कुर्मी परिवार में जन्म लेकर समाज सेवा में लगे रहे , एवम आगे भी समाज हित में कार्य करते रहेंगे l श्री वर्मा ने आगे कहा कि वे समाज प्रमुखों एवम बुद्धजीवियो के दिशा निर्देश पर समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे l इस अवसर पर केंद्रीय अध्...