केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव,,!
केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव,,!
बलौदा बाजार.........केंद्रीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवा एवम महिला महोत्सव विगत दिनों स्व. अनंत राम बरछिहा भवन नरदहा में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान एवम स्वागत किया गया l इसी कड़ी में बलौदा बाजार लटुवा निवासी श्री के के वर्मा केंद्रीय सांस्कृतिक प्रभारी को भी सामाजिक समरसता,समाज में एकरूपता,सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवा राम वर्मा ने उत्कृष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया l इस दौरान सम्मान उपरांत के के वर्मा ने बहुत भावुक होते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक गरीब किसान कुर्मी परिवार में जन्म लेकर समाज सेवा में लगे रहे , एवम आगे भी समाज हित में कार्य करते रहेंगे l श्री वर्मा ने आगे कहा कि वे समाज प्रमुखों एवम बुद्धजीवियो के दिशा निर्देश पर समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे l इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवा राम वर्मा, केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्री मति डोमेश्वरी वर्मा एवम केंदीय युवा अध्यक्ष श्री कपिल कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया l युवा एवम महिला महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी,केंदीय युवा कार्यकारिणी, महिला केंदीय कार्यकारिणी , दसों राज के प्रधान गण के अलावा भारी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे l
Comments
Post a Comment