रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत से हितग्राही परेशान ,गैस एजेंसी का लगा रहे चक्कर !------------स्टांक की कमी के चलते गैस एजेंसी बेबस ,-
रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत से हितग्राही परेशान ,गैस एजेंसी का लगा रहे चक्कर !
------------
स्टांक की कमी के चलते गैस एजेंसी बेबस ,
संवाददाता - अमजद खान
तिल्दा-नेवरा:- रसोई गैस सिलेंडर स्टांक की कमी के चलते हितग्राही खासा परेशान नजर आ रहे हैं ,वे गैस, एजेंसी के चक्कर काटने को मजबूर हैं । संबंधित विभाग भी इस मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं । जिसके चलते हितग्राहियों के अलावा गैस एजेंसी भी बेबस नजर आ रहे हैं । छत्तीसगढ़ के राजधानी जिला रायपुर के तिल्दा-नेवरा में संचालित भारत गैस एजेंसी, गैस सिलेंडर की स्टांक की कमी से जुझ रहा है । माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस सिलेंडर आबंटन करने से आपूर्ति प्रभावित हुआ था । हितग्राहीयो को समय पर गैस सिलेंडर की डीलवरी नहीं हो पा रहा है , जिसके चलते हितग्राही गैस एजेंसी के चक्कर काटने को मजबुर है। इस मामले पर गैस एजेंसी के संचालक का कहना है कि जहां तक हो सके हम हितग्राहियों को समय पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने का प्रयास करते हैं लेकिन स्टांक की कमी होने से हमें भी हाथ खड़ा करने को विवश होना पड़ रहा है । जानकारी में आया है कि उज्जवला योजना के हितग्राहियों को आपूर्ति के चलते स्टांक में कमी देखी जा रही थी , लेकिन अब वही दोबारा ट्रांसपोर्ट्रींग की समस्या के चलते स्टांक की कमी की समस्या देखी जा रही है। इस परिस्थिति में गैस एजेंसी तो लाचार नजर आ रहे हैं , वही हितग्राही भी एजेंसी के चक्कर काटने को मजबुर है , आखिरकार सवाल यह उठता है कि समय पर एजेंसी को गैस सिलेंडर मुहैया कराने की जवाबदेही विभाग इस मामले पर मौन क्यों नजर आ रहा है ? क्या इस मामले पर गंभीरता बरतना संबंधित विभाग की कर्तव्य नहीं बनता |
Comments
Post a Comment