Posts

Showing posts from May, 2024

स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के समर कैंप एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा

Image
स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के समर कैंप एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डभरा:-- जिले  स्कूलों में चल रहे  समर कैंप का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एन के चन्द्रा द्वारा किया गया।इस तरह का आयोजन कर विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास तथा छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने में मदत मिलती है  । इसी अनुक्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा जिला-सक्ती में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिभा उन्मुखी कार्यक्रम जैसे कि -  जुंबा,योगा,गायन,नृत्य,आर्ट एवं क्राफ्ट,स्पोकन इंग्लिश,मेहंदी,रंगोली,कैरम,क्रिकेट,चेस,ड्राइंग, पेंटिंग एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएँ संचालित हो रही हैं।                        जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. चंद्रा ने सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रशिक्षण की कक्षा का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर के महत्वपूर्ण अंगों एवं उपयोग की जानकारी लेते हुए इसे आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता ब...

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!

Image
नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम  भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट  बने,,!  गुमान छत्तीसगढ़ न्यूज से बसन्त चन्द्रा की रिपोर्ट,,! छत्तीसगढ़ :-- हमारे  डभरा नगर  के लिए बड़े ही गर्व का दिन है। आज हमारे डभरा नगर पंचायत के 21वर्षीय श्री सुमित चंद्रम जी भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट  बने हैं ,संभवतः वे चन्द्रा  समाज से इस पद पर पहुंचने वाले प्रथम ब्यक्ति है, सुमित जी को इस उपलब्धि के लिए बहुँत बहुँत बधाई के पात्र है ,,!          आज भारतीय नौसेना अकादमी, केरल में उन्हें दीक्षांत समारोह में *"चीफ़ ऑफ़ द नेवल स्टाफ रीलींग ट्राफी"* प्रदान किया गया, एवं पुणे में पोस्टिंग दिया गया है।      *लेफ्टिनेंट श्री सुमित चंद्रम डभरा निवासी स्व. श्री देवनारायण एवं श्रीमती उषा चंद्रम के पुत्र हैं।* उनके इस कठिन ट्रेनिंग के समय उसके  दादा स्व. श्री शिवराम एवं दादी स्व. श्रीमती सहोद्रा चंद्रम के स्नेह और आशीर्वाद सदा बना रहा। उनके पिता स्व० देवनारायण चन्द्रा जी का सपना था की अपने बेटे कॊ देश सेवा मे भेजे ,,उन्ही क...

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

Image
कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है. कवर्धा:- (मनोज बंजारे)-- कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 18 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे. 18 बैगा आदिवासियों की मौत: दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घा...

भाजपा के पक्ष मे मतदान करने भाजपा नेता की गुंडागर्दी,,!सक्ती एसपी से शिकायत,कडी कार्यवाही की मांग! जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र केबेहराडीह गांव का मामला,,!

Image
भाजपा के पक्ष मे मतदान करने भाजपा नेता की गुंडागर्दी,,! सक्ती एसपी से शिकायत,कडी कार्यवाही की मांग!  जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र केबेहराडीह गांव का मामला,,! सक्ति:- बीते लोकसभा चुनाव में चुनावी सरगर्मी ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेताओं का पारा बड़ा दिया था। तेज चिलचिलाती धूप और बड़े हुए पारे से नेता जी ने अपना आपा खो दिया, जिसके कारण एक समाज विशेष को अशोभनीय शब्दों से संबोधित कर उनको अपमानित करने और चुनावी दबाव बनाने का प्रयास किया गया। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेराडीह का है। जहां लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 172 पर भाजपा नेता ज्ञान सिंह चंद्रा द्वारा अनुसूचित जाति वोटरों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने जातिगत गाली गलौज कर डराया धमकाया गया। चुनाव के दौरान गुंडागर्दी करने वाले भाजपा नेता की सक्ती पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर वोटरों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि 7 मई को जांजगीर चांपा लोकसभा में लोकसभा चुनाव हुई, चुनाव के दौरान जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 17...

कवर्धा:-सायबर सेल की कार्यवाही एक ही साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत आईपीएल सटोरियों पर की गई कार्यवाही।

Image
कवर्धा:-सायबर सेल की कार्यवाही एक ही साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत आईपीएल सटोरियों पर की गई कार्यवाही।  कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट !         कवर्धा:-- जिला इकाई में लगातार आईपीएल सट्टा की शिकायतें प्राप्त होने पर उक्त अपराध में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर उचित कार्यवाही किये जाने डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं  विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने श्री प्रतीक चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) के नेतृत्व में सायबर सेल से निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल एवं स्टाफ की विशेष टीम गठित कर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त किये जाने थाना कवर्धा, पिपरिया, पाण्डातराई क्षेत्र में रवाना किया गया था। गठित टीम द्वारा अपने आसूचना तंत्र से जानकारी प्राप्त कर आईपीएल सटोरियों की पतासाजी कर संबंधित थाना स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी कार्यवाही किये जाने में विशेष सह...

बाइक रैली में हिंदुत्व जागरण के साथ बजरंग दल ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश...!

Image
बाइक रैली में हिंदुत्व जागरण के साथ बजरंग दल ने दिया  मतदाता जागरूकता संदेश...! रायगढ़ :-- आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने प्रति सप्ताह निकलने वाली बाइक रैली में इस बार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता अपनी मोटरसाइकल के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सभी जन सामान्य को स्पीकर के माध्यम से मतदान जरूर करने की अपील की साथ ही - उम्र अठारह पूरी है..मतदान करना ज़रूरी है, जैसे मतदाता जागरूकता वाले नारे लगाए और शहर के नागरिकों को मतदान में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। ज्ञात हो कि बजरंग दल के द्वारा विगत हनुमान जन्मोत्सव के दिन से प्रति मंगलवार को शहर में हिंदुत्व जागरण रैली निकालने का निश्चय किया है जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपनी बाइक पर सवार होकर एक रैली का रूप लेकर पूरे शहर का भ्रमण करेंगे तथा हिंदुत्व जागरण का कार्य करेंगे बेशक ही अभी संख्या कम है परन्तु भविष्य में इस काफिले को बृहद विस्तार मिलेगा और नए युवा बजरंगी हिंदुत्व के...