स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के समर कैंप एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा


स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के समर कैंप एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा
डभरा:--जिले  स्कूलों में चल रहे  समर कैंप का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एन के चन्द्रा द्वारा किया गया।इस तरह का आयोजन कर विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास तथा छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने में मदत मिलती है  । इसी अनुक्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा जिला-सक्ती में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिभा उन्मुखी कार्यक्रम जैसे कि -  जुंबा,योगा,गायन,नृत्य,आर्ट एवं क्राफ्ट,स्पोकन इंग्लिश,मेहंदी,रंगोली,कैरम,क्रिकेट,चेस,ड्राइंग, पेंटिंग एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएँ संचालित हो रही हैं। 
                      जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. चंद्रा ने सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रशिक्षण की कक्षा का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर के महत्वपूर्ण अंगों एवं उपयोग की जानकारी लेते हुए इसे आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता बताया। बच्चों द्वारा निर्मित पेपर क्राफ्ट,ड्राइंग,पेंटिंग, रंगोली को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया एवं बच्चों को ऐसी गतिविधियों में निरंतर संलग्न रहने के लिए उत्साहित भी किया । जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से पूछा कि समर कैम्प कैसा लग रहा है तो सभी बच्चे एक साथ अच्छा लग रहा है बोले तथा बच्चों को इस तरह के आयोजन आने वाले समय पर करते रहने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान लक्ष्मीकांत साहू द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण, जागृति श्रीवास द्वारा पेपर क्राफ्ट,पेंटिंग,कविता सिदार द्वारा ड्राइंग,रश्मि साहू द्वारा स्पोकन इंग्लिश एवं विजयलक्ष्मी ठाकुर द्वारा रंगोली का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 
आर्ट एवं क्राफ्ट की कक्षा में मनीष खूंटे, प्रियांशु नामदेव, रुद्रप्रताप साहू,गरिमा साहू, मयंक, दीपक एवं पूरब द्वारा वॉल डेकोरेशन,टेडी बेयर एवं गुलदस्ता का निर्माण किया गया। रंगोली में तान्सी कसेर,मोक्ष चंद्रा,अनामिका कुर्रे ,शुभी मैत्री,दीप्ति मैत्री,परी चंद्रा,शिवम चंद्रा एवं इंद्रजीत द्वारा कई विषयों को लेकर रंगोली बनाया गया । इन गतिविधियों से संबंधित अनुभवों को सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को ऐसे रचनात्मक कार्यों में संलग्न रह कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.एल.वारे, संस्था के प्राचार्य हेमचरण पटेल तथा अन्य शिक्षकगण के के भोई,भूपेंद्र पटेल, ललित पटेल,अनिल चंद्रा ,हेम कुमार बरेठ, चंद्र कुमार पटेल, माधुरी क्षत्रिय, सुभाष पटेल एवं घनेश्वर वैष्णव उपस्थित रहे।
                                  विद्यालय के अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आर.ई.एस. द्वारा निर्मित किए गए रसोई कक्ष के निर्माणकार्य आज तक पूर्ण नहीं होने पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार से बात कर तत्काल पुर्ण कराने का निर्देश दिए साथ ही नये शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व बिजली वायरिंग एवं बच्चों को रसोई कक्ष तक आने-जाने की सुगम मार्ग की  उचित व्यवस्था करने के हेतु ठेकेदार से बात पूर्ण कराने का निर्देश प्राचार्य हेमचरण पटेल को दिया गया। साथ ही प्रथम तल में चल रहे निर्माण कार्य पल रहे छः अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बंधित ठेकेदार से बात कर पूर्ण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!