जिला कलेक्टर सक्ती के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के कक्षा 8वीं के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान,,NMMSE की परीक्षा में 6 छात्रों का चयन !

जिला कलेक्टर सक्ती के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के कक्षा 8वीं के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान
NMMSE की परीक्षा में 6 छात्रों का चयन

डभरा:--राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।जिले के चयनित सभी छात्र छात्राओ को सक्ती के सामुदायिक भवन के कार्यक्रम में कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तति पत्र से सम्मानित किया गया।आत्मानन्द डभरा के चयनित कक्षा 8वीं के छात्रों नामों में दीप्ति मैत्री, धनंजय सिंह, दिशा पटेल, सिम्मी यादव, वेदांत पटेल तथा विनय ईश्वर पटेल शामिल हैं। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में मेधावी छात्रों को बारह हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं  तक प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा।विद्यालय प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि प्रधान पाठक विजयलक्ष्मी ठाकुर और खुशहाल सिन्हा के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं के इन छात्रों को स्पेशल क्लास के तहत एकीकृत तैयारी करवाई गई थी।  छात्रों का प्राचार्य हेमचरण पटेल ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह  प्रदर्शन स्कूल के लिए अच्छा शुरुआत है तथा भविष्य में और  अधिक से अधिक छात्रों के चयन का प्रयास करेंगें।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!