प्राथमिक शाला सरोरा में न्योता भोज का आयोजन
प्राथमिक शाला सरोरा में न्योता भोज का आयोजन
ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट
तिल्दा - प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत राज्य में शुरू हुए न्योता भोज कार्यक्रम का सभी जगह अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी तारतम्य में समीपस्थ ग्राम सरोरा के शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा में ,न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया ।शाला के शिक्षक श्री टिकेश्वर ध्रुव एवं गीता ध्रुव मैडम के द्वारा अपने पुत्र मोहनीश ध्रुव के जन्मदिवस के अवसर पर उक्त न्योता भोज का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर बच्चों को चावल ,दाल ,सब्जी के अलावा खीर ,पूरी, बालूशाह,केला, सलाद परोशा गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा भोग अर्पण किया गया, तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सावन के महीने की महिमा को बताते हुए प्रस्तुति दी गई। फिर सभी आमंत्रित अतिथियों के साथ सभी बच्चों ने न्योता भोज का आनंद उठाया।
अंत में शाला परिवार की ओर से शाला के शिक्षक यूसुफ मोहम्मद ने आयोजनकर्ता शिक्षक का आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में ऐसे ही आयोजन करते रहने की बात कही।
न्योता भोज में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सभी के चेहरे खिले हुए थे।
उक्त सभी कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं ,रसोइयों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment