कवर्धा:-रानीदहरा जलप्रपात में डूबे उप मुख्यमंत्री के भांचा का शव कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने किया बरामद,,
कवर्धा:-रानीदहरा जलप्रपात में डूबे उप मुख्यमंत्री के भांचा का शव कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
कवर्धा( मनोज बंजारे):--जिले के बोडला विकासखंड के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान कल रविवार को 21 वर्षीय युवक की डूबने से लापता होने का खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था । लापता युवक,अपने 06 दोस्तो के साथ चिल्फी घाटी, सारोधा दादर, सहित रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था । युवक तुषार साहू, बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला था । घटना की जानकारी मिलने के बाद बोडला पुलिस मौके पर पहुंच कर रात में ही लापता युवक का तलाश में जुट गया था ,रानी दहरा जलप्रपात में तीन झरना है जिसमे से दूसरे झरने में डूबने से लापता हुआ था । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने लापता युवक का आज तड़के सुबह शव बरामद कर लिया गया जहा शव को पोस्टमार्टम के लिए बोडला चीर घर लाया गया शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा है।
Comments
Post a Comment