Posts

Showing posts from September, 2024

श्री राहुल तेजवानी व श्री राजीव खूबचंदानी का रायपुर मे हुआ सम्मान !

Image
श्री राहुल तेजवानी व श्री राजीव खूबचंदानी का रायपुर मे हुआ सम्मान तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्य्क्ष व कैट के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के जन्मदिन के अवसर पर कैट युवा परिवार द्वारा व्यापारियों के लिए किये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे तिल्दा के समाज सेवा मे अग्रसर राहुल तेजवानी व राजीव खुबचंदानी का सम्मान किया गया बता दे ये सम्मान व्यापारियों को होने वाली समस्या के लिए तत्काल उपलब्ध रहेके  व्यापारियों की समस्या का समाधन करने के लिए सम्मान किया गया इस अवसर पर तिल्दा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष संजय भोजवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्य्क्ष vasu माखीजा, Fada के उपाध्य्क्ष कैलाश खेमणि जी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कपिल दोषी उअपस्तिथ रहे

लोहारीडीह गांव में हुए पुलिस की हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश,तिल्दा तहसील साहू संघ ने कैंडल मार्च निकाला

Image
लोहारीडीह गांव में हुए  पुलिस की हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश,तिल्दा तहसील साहू संघ ने कैंडल मार्च निकाला तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  तिल्दा नेवरा: -- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लोहारीडीह गांव में हुए  पुलिस की हिरासत में सामाजिक बंधू प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश है और छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ इस घटना का घोर निंदा कर रहा है । प्रशांत साहू को न्याय दिलाने युवा तहसील साहू संघ के द्वारा दीनदयाल चौक तिल्दा में कैंडल मार्च निकाला गया । तिल्दा तहसील साहू संघ अध्यक्ष पोषण साहू जी ने कहा कि प्रशांत साहू के लिए प्रदेश साहू संघ की ओर से जो भी मांग है उसे शासन और प्रशासन पूरा करे । तहसील युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू जी ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो प्रदेश साहू संघ का जो भी आदेश होगा उसमे भाग लिया जाएगा लेकिन चुप नहीं बैठा जायेगा। मुख्य रूप से बलदाऊ साहू(लखना), किशोर साहू, गजानंद साहू, मुकेश साहू(सरोरा), दिनेश, प्रदीप साहू, अंकित, राजू साहू, लक्ष्मीक...

थाना हथ बंद में पदस्थ टी आई हेमंत पटेल को राज्य सरकार द्वारा उनके अदम्य साहस के लिए राष्ट्र पति वीरता पदक से सम्मानित

Image
थाना हथ बंद में पदस्थ टी आई हेमंत पटेल को राज्य सरकार द्वारा उनके अदम्य साहस के लिए राष्ट्र पति वीरता पदक से सम्मानित  संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट,,! हथ बंद  :--  थाना हथ बंद में पदस्थ टी आई हेमंत पटेल को राज्य सरकार द्वारा उनके अदम्य साहस के लिए राष्ट्र पति वीरता पदक से सम्मानित किया गया है इसी उपलब्धि के लिए सद्भावना मंच सिमगा भाटापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मुबारक हुसैन की टीम ने हेमंत पटेल का अभिनंदन समारोह हथ बंद में आयोजित किया जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेटो, शाल श्रीफल, हैदराबादी इत्र से अंचल के बुद्धि जीवियों के गरिमा मय वातावरण में सम्मान किया। मुबारक हुसैन ने अभिनंदन पत्र में उन्हें अपने पिता श्री जो स्वयं पुलिस सेवा में थे से मिले देश सेवा कै संस्कार का जिक्र किया पटेल साहब सुकमा नक्सली क्षेत्र में आठ लाख के ईनामी नक्सली को अपने लीडर शीप में एनकाउंटर कर फतह हासिल की।  हेमंत पटेल ने अपने राष्ट्र पति वीरता पदक और उस नक्सली मुठभेड़ की बड़ी बहादुरी से जिक्र किया उपस्थित समुदाय रोमाचित हो उठा उनके जिदा बाद के नारों से वातावरण राष्...

आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत,3 घायल ग्राम पंचायत लटवा का है ये मामला ...बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस जांच में जुटी...

Image
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत,3 घायल ग्राम पंचायत लटवा का है ये मामला ... बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस जांच में जुटी... तिल्दा-नेवरा से संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट, (डोंगरा) :-- बलौदा बाजार जिले अंर्तगत ग्राम पंचायत लटूवा में आज शाम 4 बजे लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 07 लोगो की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यह सभी लोग टहलने हेतु तालाब किनारे गए हुए थे , जिसमें अचानक मौसम बिगड़ जाने के कारण पेड़ के नीचे सभी लोग खड़े हुए थे फिर गरज  कड़कड़ाहट के साथ बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही 07 लोगो की मृत्यु हो गई तथा 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदा बाजार ले जाया गया है। मृतकों के शव भी जिला अस्पताल लाया जा चुका है । मृतकों के नाम ... 1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष 2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष 3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष 4. थानेश्वर पिता दाऊ साहू उम्र 18 वर्ष 5. पोखराज पिता दुखु विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष 6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष 7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 वर्ष वही घायलों में ... 1. विशंभर पिता थान...

स्वामी आत्मानन्द स्कूल डभरा मे पालक, टीचर मीटिंग का आयोजन !

Image
  स्वामी आत्मानन्द स्कूल डभरा मे पालक, टीचर मीटिंग का आयोजन !  डभरा:-- आज दिनांक 04/0 9/ 2024 दिन बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा में पालक टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया ।प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि अभी हाल ही में हुई एफए- 1  की परीक्षा सम्पन्न हुआ है जिसके3 बाद पालको के विद्यालय में आकर अपने बच्चों उत्तर पुस्तिकाओं को देखकर संबधित कक्षा शिक्षक एवं विषय शिक्षकों से  चर्चा होना निष्चित ही पहले से  बेहतर  परिणाम देगी। जिसमें प्रथम पाली मे कक्षा 1 ली से 12वीं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के पालको को तथा द्वितीय पाली मे कक्षा 9वीं से 12वीं हिंदी माध्यम के सभी बच्चों के पालको को आंमत्रित किया गया था।   उपरोक्त मीटिंग मे पालको के साथ विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गयी जिसमें बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा आगामी परीक्षाओ मे शत प्रतिशत परिणाम लाना चर्चा के प्रमुख बिंदु रहे। पालको ने भी अपना अपना सुझाव दिया । महिला पालकों की उपस्थिति सराहनीय रही । पालकों और शिक्षकों द्वारा सकारात्मक कार्य करने का निर्णय ल...

चंद्रनाहू ( चंद्रा ) समाज का शपथ ग्रहण एवं रक्तदान समारोह आदरणीय श्री लखन लाल देवांगन जी ( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न.......

Image
चंद्रनाहू ( चंद्रा ) समाज का शपथ ग्रहण एवं रक्तदान समारोह आदरणीय श्री लखन लाल देवांगन जी ( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन )  के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न....... मिडिया प्रभारी हिरालाल चन्द्रा की रिपोर्ट,,,     कोरबा:-- आज दिनांक 03 सितंबर को न्यू मंगल भवन जोन कार्यालय बालकोनगर में चंद्रनाहू ( चंद्रा ) समाज श्री राम रतन चंद्रा जी ( केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू चंद्रा विकास महासमिति ) द्वारा मनोनीत केंद्रीय पदाधिकारियों तथा केंद्रीय युवा अध्यक्ष श्री सौरभ चंद्रा जी एवं केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सेवती चंद्रा जी द्वारा मनोनीत समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण श्री लखन लाल देवांगन जी के मुख्य आतिथ्य में समाज के गरिमामयी सदस्यों के बीच सम्पन्न हुआ! ,तीज मिलन कार्यक्रम क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी लखन चंद्रा जी के नेतृत्व  में संपन्न हुआ !   इस समारोह में कोरबा चंद्रा समाज के साथ ही साथ चंद्रा समाज के दूर दराज के विभिन्न गांव / शहर से आए हुए समस्त क्षेत्रों के चंद्रा समाज के लोग शामिल हुए और पदाधिकारियों के शपथ के साक्षी बने।...

मारपीट के शिकार पीड़ित ने थाना मे किया शिकायत दो महीना बाद भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित दफ़्तरो के चककर काटने को मजबूर !

Image
मारपीट के शिकार पीड़ित ने थाना मे किया शिकायत दो महीना बाद भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित दफ़्तरो के चककर काटने को मजबूर  संवाददाता- सुधीर चौहान की रिपोर्ट,,, बरमकेला :-- सारंगढ़ जिले मे पुलिस प्रशासन कार्यवाही के मामले मे भले ही लाख दावा कर रही हो मगर जमीनी स्तर से देखा जाय तो कार्यवाही के नाम पर मानो लीपापोती हो रही है, ऐसा हम नहीं एक पीढ़िता घरजोरी चौहान कह कर अपनी दर्द बयां कर रही हैं, आपको बता दे की दो माह पूर्व सरिया थाना अंतर्गत पोरथ गांव मे एक महिला कि पिटाई जबरदस्त तरीके से होता है, सिर पर गंभीर चोटे आती है  जिससे महिला घायल होकर थाना पहुंचती है पर पीड़िता के द्वारा सरिया थाना मे शिकायत जाता है की एक महिला लड़की मेरे सर को मारकर घायल कर दी है जिससे मेरे सर पर 17 टाका लगी है,सरिया थाना में एफआईआर तो कर दिया जाता है लेकिन सिर्फ लीपापोती के लिए। महिला को हर बार सिर्फ किसी न किसी बहाने घुमाया जाता है आज तक कार्यवाही न होने से महिला भयभीत है बल्कि पीड़िता दर दर भटकने को मजबूर है? आखिर सरिया थाना मे कार्यवाही क्यों नहीं हुई, क्या मारपीट को अंजाम देने वाले के पह...