श्री राहुल तेजवानी व श्री राजीव खूबचंदानी का रायपुर मे हुआ सम्मान !
श्री राहुल तेजवानी व श्री राजीव खूबचंदानी का रायपुर मे हुआ सम्मान तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्य्क्ष व कैट के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के जन्मदिन के अवसर पर कैट युवा परिवार द्वारा व्यापारियों के लिए किये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे तिल्दा के समाज सेवा मे अग्रसर राहुल तेजवानी व राजीव खुबचंदानी का सम्मान किया गया बता दे ये सम्मान व्यापारियों को होने वाली समस्या के लिए तत्काल उपलब्ध रहेके व्यापारियों की समस्या का समाधन करने के लिए सम्मान किया गया इस अवसर पर तिल्दा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष संजय भोजवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्य्क्ष vasu माखीजा, Fada के उपाध्य्क्ष कैलाश खेमणि जी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कपिल दोषी उअपस्तिथ रहे