आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत,3 घायल ग्राम पंचायत लटवा का है ये मामला ...बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस जांच में जुटी...
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत,3 घायल ग्राम पंचायत लटवा का है ये मामला ...
बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस जांच में जुटी...
तिल्दा-नेवरा से संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट,
(डोंगरा) :-- बलौदा बाजार जिले अंर्तगत ग्राम पंचायत लटूवा में आज शाम 4 बजे लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 07 लोगो की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यह सभी लोग टहलने हेतु तालाब किनारे गए हुए थे , जिसमें अचानक मौसम बिगड़ जाने के कारण पेड़ के नीचे सभी लोग खड़े हुए थे फिर गरज कड़कड़ाहट के साथ बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही 07 लोगो की मृत्यु हो गई तथा 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदा बाजार ले जाया गया है। मृतकों के शव भी जिला अस्पताल लाया जा चुका है ।
मृतकों के नाम ...
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाऊ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखु विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 वर्ष
वही घायलों में ...
1. विशंभर पिता थानवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू
Comments
Post a Comment