स्वामी आत्मानन्द स्कूल डभरा मे पालक, टीचर मीटिंग का आयोजन !
स्वामी आत्मानन्द स्कूल डभरा मे पालक, टीचर मीटिंग का आयोजन !
डभरा:--आज दिनांक 04/0 9/ 2024 दिन बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा में पालक टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया ।प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि अभी हाल ही में हुई एफए- 1 की परीक्षा सम्पन्न हुआ है जिसके3 बाद पालको के विद्यालय में आकर अपने बच्चों उत्तर पुस्तिकाओं को देखकर संबधित कक्षा शिक्षक एवं विषय शिक्षकों से चर्चा होना निष्चित ही पहले से बेहतर परिणाम देगी। जिसमें प्रथम पाली मे कक्षा 1 ली से 12वीं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के पालको को तथा द्वितीय पाली मे कक्षा 9वीं से 12वीं हिंदी माध्यम के सभी बच्चों के पालको को आंमत्रित किया गया था। उपरोक्त मीटिंग मे पालको के साथ विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गयी जिसमें बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा आगामी परीक्षाओ मे शत प्रतिशत परिणाम लाना चर्चा के प्रमुख बिंदु रहे। पालको ने भी अपना अपना सुझाव दिया । महिला पालकों की उपस्थिति सराहनीय रही । पालकों और शिक्षकों द्वारा सकारात्मक कार्य करने का निर्णय लिया गया । संस्था के प्राचार्य श्री हेमचरण पटेल , वरिष्ठ व्याख्याता श्री के के भोई , श्री रामबिहारी साहू ,श्री मित्रा सिंह राठिया श्री बेनुधर नायक , रीतिका विश्वकर्मा , मीनाक्षी दाहट, श्रीमती विजयलक्ष्मी ठाकुर ,श्री भूपेन्द्र कुमार पटेल, श्री लक्ष्मी कांत साहू , श्री विमल शर्मा , श्री ललित पटेल , श्री कार्तिकेश देवांगन , श्री अनिलकुमार चंद्रा , श्री हेमकुमार बरेठ , श्री सुभाश कुमार पटेल , श्री ऋषिकेश यादव एवं अन्य समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने पालको को एक -एक बच्चों की उपलब्धि के बारे में रूबरू कराया तथा पालकों को भरोसा दिलाया गया कि निरंतर बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगें।
Comments
Post a Comment