यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम, मानव तस्करी जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित
,यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम, मानव तस्करी जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित
सतर्कता में ही सुरक्षा है एस डी ओ पी - अंजली गुप्ता
डभरा:--दिनांक 23/10/ 2024 दिन बुधवार को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा में जिला सक्ती पुलिस टीम के द्वारा साइबर क्राइम के प्रति विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग डभरा की ओर से कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक एवम मुख्य वक्ता डीएसपी अंजली गुप्ता थी। उन्होंने साइबर क्राइम से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यालय के छात्राओ से चर्चा परिचर्चा की ।जिसमें कक्षा 09 वीं से 12वीं के छात्राए सम्मिलित रही ।कार्यक्रम के मुख्य एजेंडा में यातायात जागरुकता,इंटरनेट के दुरुपयोग,मानव तस्करी, माइनर का ब्रेन वाश , साइबर क्राइम जैसे प्रमुख मुद्दों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।संस्था के प्राचार्य हेमचरण पटेल ने पुलिश विभाग को इस बालिका जारूकता कायक्रम के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया किइस अवसर पर रितिका विश्कर्मा, कविता सिदार, सीमा साहू,जागृति श्रीवास,दीर्घकेशा सिदार, प्रधान पाठक विजयलक्ष्मी ठाकुर, प्रधान पाठक मीनाक्षी डाहट एवं विद्यालय समस्त शिक्षक - शिक्षिकायें उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment