विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता डभरा जी.डी. अग्निवीर, पोलिस भर्ती 2024 में शामिल होने वाले महिला/पुरुष
विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता डभरा
डभरा:--जी.डी. अग्निवीर, पोलिस भर्ती 2024 में शामिल होने वाले महिला/पुरुष अभ्यर्थीयों के लिये 100 मीटर,800 मीटर, लम्बी कूद, ऊँची कूद की विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 2500/रुपए एवं शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 1500/रुपये एवं शील्ड,तृतीय पुरस्कार 1000/रुपये एवं शील्ड रखा गया है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में उत्साहवर्धन के लिये महिला/पुरुष के लिये अलग-अलग पुरस्कार रखा गया है। यह प्रतियोगिता डभरा से 4 km दूर रामभांठा खेल मैदान में 10.11.2024 दिन रविवार को रखा गया है जो सुबह 8:00 बजे से आरम्भ होगा। यह आयोजन *40 प्लस क्रिकेट टीम डभरा* द्वारा कराया जा रहा है.।
Comments
Post a Comment