सिंधी प्रीमियर लीग 6 की विजेता रही सिंध वारियर्स !
सिंधी प्रीमियर लीग 6 की विजेता रही सिंध वारियर्स !
ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा:-- दुर्गा बाड़ा तिल्दा मे सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 6 का आयोजन विजय चंडवानी द्वारा आयोजित किया गया जिसमे फाइनल मैच सिंध वारियर्स व सिंध सेमशर्स के बिच खेली गई जिसमे सिंध वारियर्स की तरफ से पहले बलेबाजी करते हुए 73 रन का स्कोर 10 ओवर मे बनाया गया वही सिंध समशेर्स की टीम 73 रन का स्कोर पीछे करते 56 पर ही सिमट गई मैच काफ़ी रोमांचक रहा 3 ओवर मे सिंध समशेर्स की टीम 21 रन पै थी ऐसा लग रहा था मैच 7 ओवर मे ही खत्म हो जाएगी पर सिंध वारियर्स के कप्तान विशाल गिलानी की रणनीति और राहुल बालचंदनी की गैंदबाजी ने मैच पलट कर जीत झोली मे डाल दी, मैन ऑफ द सीरियस विशाल गिलानी, मैन ऑफ़ द मैच राहुल बालचंदनी, बेस्ट फिल्डर जेठा भाई, बेस्ट बॉलर रोहित बचवानी ,बेस्ट बैट्समैन आँशु केशवानी ,विजेता टीम को पुरुस्कार सिंधी पंचयात युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष राहुल तेजवानी, राजेश जेठवानी ,राजेश अंकल, निखिल गोविंदनी, राकेश पंजवानी, कालू नीचलानी द्वारा दिया गया
Comments
Post a Comment