कांग्रेसियों ने इंदिरा गाँधी को जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी !

कांग्रेसियों ने इंदिरा गाँधी को जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी
 तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट

तिल्दा-नेवरा:--स्थानीय काँग्रेस भवन में बैठक आयोजित करके काँग्रेस-जन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष देवादास टन्डन ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश के लिए जो बलिदान दिए, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व मंडी समिति के पूर्व पदाधिकारी सुनील सोनी ने कहा कि देश के साथ साथ विशेषकर महिलाओं का नाम विश्व में ऊँचा करने वाली श्रीमती गाँधी को शत शत नमन करते हैं। इधर जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा जी के फौलादी इरादों का लोहा अमेरिका जैसी विश्व की बड़ी ताकतें भी मानती थीं। उन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बना दिया। पूरे देश को विकास की ऊंची बुलंदियों पर पहुँचाने वाली श्रीमती गाँधी के देशहित के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प आज लेना है, यही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में देवादास टण्डन, सुनील सोनी, विजय हरिरामानी,नीरज राठी, कैलाश गाँधी, योगेंद्र पटेल, निर्मल सोनी, होलेराम पोर्ते, द्वारिका शर्मा, लाला राम, अमजद खान, पवन बघेल व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!