ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान !
ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान
रवान बलौदाबाजार,,,:-- सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता करने वाले शासन की विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचने वाले कोरोना काल में अपने मानव जीवन को जन सेवा में समर्पित भाव रखने वाले मितानिनों को ग्राम पंचायत रवान में मितानिन दिवस के अवसर पर गुलाल कि टिका लगाकर साड़ी श्रीफल से किया गया सम्मान!
उक्त अवसर पर प्रहलाद श्रीवास सचिव,रोहित वर्मा उपसरपंच, रविशंकर वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंच, खेलन वर्मा पंच,अंजनी साहू पंच, मनीषा ध्रुव रोजगार सहायक, विशेष साहू भूत्य, मितानिनगण नीरा देवांगन, निर्मला वर्मा, सती मानिकपुरी, सुमरित वर्मा, सुमित्रा वर्मा, गीता वर्मा, दूजबाई मनहरे, डिगेश्वरी ध्रुव, उषा निषाद, ज्ञानेश्वरी वर्मा उपस्थित थे
Comments
Post a Comment