NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच,की मांग !
NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच की मांग
सारंगढ़ :--NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच,सारंगढ़ शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र हेतु एक नए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन शौपा एवं जल्द कार्यवाही की मांग की
5 नवंबर 2024 को राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक भगत पटेल जी का आकस्मिक निधन हो गया है जिसका आजतक कोई भी न्यायिक जाँच नहीं हुई है एवं आज तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई जवाबदेही तय नहीं गई है और न हीं कोई मुआवजा राशि प्रदान की गई है एवं सारंगढ़ शहर में एम्बुलेंस की आभाव के कारण सारंगढ़ शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो समय पर मरीज हॉस्पिटल में नहीं पहुंच पाते है। सारंगढ़ शहर 108 112 के भरोसे चल रही है इन सब मुद्दों को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष एवं एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और जल्द करवाही की मांग की उक्त कार्यक्रम नावेद खान राम सिंह ठाकुर विकास मालाकार सुनील पटेल राहुल मैत्री जिला अध्यक्ष सोशल मिडिया कृपा पटेल धनेश भारद्वाज शाहजहां खान अमर जांगड़े रूपेंद्र दास अरविन्द मनहर साहिल भारती नविन चौहान योगेश मनहर संस्कार अग्रवाल आयुष दुबे आसिफ खान समस्त NSUI के पदाधिकारी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment