शासकीय घास मद की भूमि खरीदी बिक्री – बालपुर !
शासकीय घास मद की भूमि खरीदी बिक्री – बालपुर !
चन्द्रपुर:--पटवारी व तहसील अधिकारियों जमीन दलालों के द्वारा खरीदी बिक्री व नामान्तरण किया गया
मामला ग्राम बालपुर हल्का नंबर ११ तहसील चंद्रपुर जिला सक्ती का है जहां सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया फिर भी शासकीय घास मद की जमीन को भु माफिया से साठ-गाठ कर तत्कालीन हल्का पटवारी छत्तरसिंह सिदार व तत्कालीन चंद्रपुर तहसीलदार अभिजीत राजभानु इस कार्य को अंजाम दिया गया है
इस सम्बन्ध में नजदीकी थाना चंद्रपुर में भी शिकायत किया गया फिर भी चंद्रपुर पुलिस के द्वारा FIR दर्ज नहीं किया गया, और चंद्रपुर पुलिस के द्वारा बोला गया की ये तहसीलदार का काम है ये हमारा काम नहीं, सरपंच व ग्रामीणों को हिदायत दिया गया तहसीलदार के पास जाओ, इस लिए भू माफिया नि संकोच कोई भी शासकीय भूमि को किसी के नाम पर नामान्तरण कर खरीदी बिक्री किया जा रहा है
खसरा नंबर 358/17 रकबा 0.5060 हे. जो कि मूल खसरा नं 358/1 बटाकन है राजस्व अभिलेखों मिसल रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज हैं इस भूमि को विक्रेता - हीराधर पटेल पिता कृतराम पटेल उम्र 75 व पदुम कुमार पटेल पिता चन्द्रिका प्रसाद पटेल उम्र 68 निवासी ग्राम कलमी पोस्ट धनागर तहसील व जिला रायगढ़ छ .ग. अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया फिर इस भूमि को
क्रेता - जमुना पटेल पिता चंद्रभान पटेल उम्र 29 निवासी जिंदल रोड भगवानपुर तहसील व जिला रायगढ़ छ ग
माननीय न्यायालय के द्वारा रा.प्र.क्र. CG-2023-24-169-1-1405 पक्षकार जमुना पटेल बनाम हीराधर पटेल व अन्य में दिनांक 12.04.2024 को इश्तहार का प्रकाशन कर उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु दिनाक 01-05-2024 की तिथि निर्धारित की गयी थी
उक्त भूमि की खरीदी विक्री गवाह
१ अलोक पटेल पिता हिमांचल पटेल उम्र २८ वार्ड क्रमांक ३९ कोतरा रोड रायगढ़ तहसील व जिला रायगढ़
२ विजयलाल साव पिता चतुर साव उम्र ५१ ग्राम बरपाली पोस्ट बड़े भंडार जिला रायगढ़ छ ग
खसरा नंबर 358/18 रकबा 0.9890 हे. जो कि मूल खसरा नं 358/1 बटाकन है राजस्व अभिलेखों मिसल रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज हैं इस भूमि को विक्रेता – सुखीराम बघेल पिता हेमलाल बघेल उम्र 67 व रुकुनी बघेल पति हेमलाल उम्र 83 घास मद की भूमि अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया फिर इस भूमि को बेच दिया गया
क्रेता – १. प्रबोध जगतरामका उम्र 52 पिता गजानंद जगतरामका पेशा व्यापार निवासी नेहा ट्रेडर्स वार्ड न २० मुकाम पोस्ट रायगढ़ तहसील व जिला रायगढ़ छ ग
२. आयुष रतेरिया उम्र 29 पिता सुधीर कुमार रतेरिया पेशा व्यापार निवासी – सुभाष चौक रायगढ़ तहसील व जिला रायगढ़ छ ग उक्त माननीय न्यायालय के द्वारा रा.प्र.क्र. CG-2023-24-169-1-1393 पक्षकार प्रबोध जगतरामका व आयुष रतेरिया ,दिनांक 03.04.2024 को इश्तहार का प्रकाशन कर उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु दिनाक 24-04-2024 की तिथि निर्धारित की गयी थी
भूमि की खरीदी विक्री गवाह –
१ त्रिलोचन निषाद पिता कुशवा निषाद उम्र 42 मुकाम पोस्ट जतरी जिला रायगढ़ छ ग
२ नरोत्तम प्रसाद साव पिता माधव प्रसाद साव उम्र 44 मुकाम सेमरा पोस्ट जतरी जिला रायगढ़ छ ग
358/18 के भाग में नहर के लिए चिहंकित किया गया है, जिस समय नहर के लिए सर्वे हुआ उस समय तत्कालीन पटवारी दिनेश पटेल के द्वारा शासकीय भूमि चिन्हांकित किया गया है सोचने वाली यह बात है की शासकीय भूमि अभी वर्तमान में निजी भू स्वामी कैसे हो गए, क्या नहर के लिए करोड़ो रूपये पाने के चक्कर में इस काम को अंजाम दिया गया
इस तरह से ग्रामवासियों को क्षतिकारित व शासकीय सम्पति की भारी नुकसान हो रहा है तथा भू माफिया का मनोबल अत्याधिक बढेगा ,
Comments
Post a Comment