पी एम श्री सेजस डभरा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण !
पी एम श्री सेजस डभरा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण !
डभरा:--सेजेस डभरा में स्वाथ्य विभाग के द्वारा विद्यालयीन छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि आज दिनांक 20/12/2024 को नगर डभरा में संचालित पी एम श्री सेजस डभरा में बी एम ओ डॉ राजेन्द्र पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इस दौरान द्वारा 250 छात्रों को टी टी का इंजेक्शन लगाया गया ।साथ ही स्कूली के 10 वर्ष तथा जिनकी उम्र 16 या 16 से अधिक हैं उन विद्यार्थियों को शरिता ध्रुव एवं श्रीमति कल्याणी साहू द्वारा टिटनेस से होने वाले नुकसान तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जानकारी प्रदान किया गया । पी एम श्री सेजस विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।
Comments
Post a Comment