नहीं डरेगी अब भारत की बेटी...आगाज के साथ बालिका कराटे प्रशिक्षण का समापन...नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार...अधिवक्ता चितरंजय पटेल

नहीं डरेगी अब भारत की बेटी...आगाज के साथ बालिका कराटे प्रशिक्षण का समापन...
नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार...अधिवक्ता चितरंजय पटेल 
नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार, तेरा है नमन बारंबार... पंक्तियों के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कराटे एसोसिएशन जांजगीर के तत्वाधान में आयोजित बालिका कराटे प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थी बालिकाओं का सम्मान करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ हेतु स्वयं तत्पर रहना होगा और इस दृष्टि से इस कराटे प्रशिक्षण से आप में निश्चित रूप से आत्म विश्वास के साथ नई ऊर्जा का जागरण हुआ है जिससे समाज जीवन में आप सशक्त बनकर बहनों को नई दिशा देंगे। अधिवक्ता पटेल ने आयोजक संस्था के प्रति भी साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों को सशक्त व निडर बनाने में इस तरह अपनी सराहनीय भूमिका अदा करते रहें।
इन पलों में लीलाधर जायसवाल सरपंच ग्राम पंचायत खैरा ने प्रशिक्षार्थी बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से आपके साथ समाज भी लाभान्वित हुआ है तो वहीं समापन अवसर पर शासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष धुली चंद साहू, स्कूल संचालक  पुरुषोत्तम चंद्रा,दीपक राठौर सरपंच संदरी, प्रेम नारायण यादव, कमल राठौर, हीरासाय यादव ने भी संबोधित करते हुए प्रशिक्षार्थी बालिकाओं को आशीर्वचन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस आयोजन को सफल बनाने कराटे एसोसिएशन जांजगीर के अध्यक्ष शंभु भैंना, उपाध्यक्ष मुरली नारायण, सचिव अमन नामदेव के साथ प्रशिक्षक  भुवन ,अमन, ममता, छाया, याशु गबेल की महती भूमिका रही। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रकाश दस मानिकपुरी ने मंचासिन अतिथियों के साथ मीडिया के उदय मधुकर, योम लहरे एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तो वहीं आज समापन कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सुरेश जायसवाल (किशोर न्याय बोर्ड) ने अंचल में प्रथम बार आयोजित कराटे प्रशिक्षण को ऐतिहासिक बताया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!