30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही !
30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही
डभरा:-- सक्ती पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदाथों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 31.01.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्त्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में काफी मात्रा में देशी शराब प्लेन रखकर ठनगन नहर की ओर पैदल जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी ओंकार साहू उर्फ़ पीला साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम रामभाठा थाना डभरा के कब्जे से 30 पाव (पांच लीटर 400 एम.एल.) देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 31.01.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्र.आर. रमेश चंद्रा, मिथुन सुल्तान, आर धनेश्वर दिवाकर, म. आर. सविता भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment