जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन !

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन 
बलौदाबाजार संवाददाता - रवि वर्मा की रिपोर्ट. !
बलौदाबाजार :--जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से ग्राम मुढ़िपार के निवासी भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती गीता डोमन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं  कार्यकर्ताओं के साथ किया !
 अपना नामांकन दाखिल जिसमें पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के अर्जुनी, रवान, करमदा, पौसरी, गैतरा, बुडगहन, धवई,नयापारा पुरैना, मगरवाय, कुकुरदी, ढनढनी, खैलवारडीह, करमनडीह, सरकिपार, पिपराही, सेमराडीह, भरवाडीह, पौसरी, ढाबाडीह, मुढ़िपार, भद्रापाली, खैरताल, मल्दी, देवरानी, मोपर, अमेठी, जेठानी, तुरमा, परसाडीह, मिरगी,खम्हरिया, खैरी, गुर्रा,गोगिया, चमारी, आलेसूर, बिजाभाट, राजाढार 
 के कार्यकर्ता व समर्थक मतदाता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!